बालाघाट की रजेगांव पहुंच मार्ग गोंदिया रोड पर नेवरगाँव के पास गुरुवार की रात को हुए एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मृतक के परिजन नन्दकिशोर बोपचे ने बताया कि खारा निवासी
सयसराम बोपचे और उनकी पत्नी धनवंता बोपचे 60 वर्ष खेती का काम रात करीब 7:30 बजे बालाघाट-गोंदिया रोड से घर खारा गाव वापस आ रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे घटना में धनवंता बोपचे की मौत हो गई और सयसराम बोपचे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।