लालबर्रा पुलिस ने बालाघाट जनपद पंचायत का कर्मचारी बताकर अमोली निवासी रूषमा मानेश्वर से ३० हजार रूपये की मांग कर २ लाख रूपये का लाभ दिलवाने एवं राशि नही देने पर परेशान करने वाले सेलवा कटंगी निवासी ३७ वर्षीय आलोक हिरकने को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय वारासिवनी में पेश कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमोली निवासी रानू मानेश्वर का विगत माह निधन हो चुका है जिसके परिवार को शासन की संबल योजनांतर्गत २ लाख रूपये का लाभ मिल चुका है जिनके खाते में गत दिवस ही २ लाख रूपये की राशि आई है परन्तु आलोक हिरकने अपने अन्य एक साथी के साथ शुक्रवार को मृतक स्व. रानू मानेश्वर के घर पहुंचकर उनकी पत्नि श्रीमती रूषमा मानेश्वर को श्रमिक कार्ड के तहत २ लाख रूपये का लाभ दिलवाने के लिए ३० हजार रूपये कमीशन की मांग कर रहे थे और कह रहे थे कि आपको २ लाख रूपये का लाभ मिल चुका है और २ लाख रूपये का लाभ दिलवायेगें एवं राशि नही देने पर परेशान भी कर रहे थे। जिससे परिवारजनों व पड़ोसियों को संदेह हुआ है यह कर्मचारी गलत है जबकि शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए रूपये नही लगते जिसके बाद आलोक हिरकने को ग्रामीणजनों ने पकड़ लिया और उसका एक साथी फरार हो गया। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई और आलोक हिरकने से पुछताछ की गई तो शुरू में उसने जनपद पंचायत बालाघाट से आया हूं और बालाघाट रहता हूं बोल रहा था। जिसके बाद ग्रामीणजन आक्रोशित हो गये एवं पुलिस भी पहुंच गई तब उसने अपना नाम आलोक हिरकने सेलवा कटंगी निवासी बताया जिसेे लोगों को और संदेह हुआ कि श्रमिक कार्ड के तहत राशि दिलवाने के नाम पर लोगों से कमीशन मांग कर फर्जी कार्य कर रहा है। जनपद पंचायत बालाघाट का कर्मचारी बताने वाले फर्जी व्यक्ति आलोक हिरकने को पकड़ लिया परन्तु उसके अन्य एक साथी फरार हो गया जिसके बाद ग्रामीणों ने आलोक हिरकने को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने सेलवा कटंगी निवासी ३७ वर्षीय आलोक हिरकने के खिलाफ भादवि. की धारा १५१, १०७, ११६ (३) जा. फौ. के तहत मामला पंजीबध्द कर गिरफ्तार किया एवं वारासिवनी न्यायालय में पेश कर वहां से जेल भेज दिया है।
चर्चा में वार्ड पंच श्रीमती स्वाति ब्रम्हे ने बताया कि विगत माह अमोली निवासी रानू मानेश्वर का निधन हो चुका है जिसके परिवार को आर्थिक सहायता के तहत ५ हजार रूपये की अंत्येष्टि सहायता मिल चुकी है एवं संबल कार्ड के अंतर्गत २ लाख रूपये की राशि भी मिल चुकी है परन्तु शुक्रवार को दो व्यक्ति जनपद पंचायत बालाघाट से आये है कहकर मृतक रानू मानेश्वर के घर पहुंचकर उनकी पत्नि से कहा कि हमें ३० हजार रूपये कमीशन दो आपकों श्रमिक कार्ड के तहत २ लाख रूपये दिलवायेगें एवं राशि नही देने पर उन पर दबाव भी बना रहे थे जिसके बाद मैं व ग्रामीणजन पहुंचकर उक्त व्यक्तियों को पकड़ लिये परन्तु एक युवक फरार हो गया आलोक पकड़ा गया जो शुरू में बालाघाट रहता हूं जनपद पंचायत बालाघाट से आया हूं बोल रहा था बाद में सेलवा कटंगी रहता हूं बताया। इस तरह शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाने के नाम पर गरीबों से राशि की मांग कर ठगी कर रहे है, पुलिस प्रशासन से मांग है कि ऐसे व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करें।
दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि जनपद पंचायत बालाघाट का कर्मचारी बताकर लोगों को श्रमिक कार्ड के तहत लाभ दिलवाने के नाम पर राशि मांगने के आरोप में सेलवा कटंगी निवासी आलोक हिरकने को गिरफ्तार किया गया है और उससे कड़ाई से पूछताछ की गई और वहां व्यक्ति जनपद पंचायत बालाघाट का कर्मचारी नही है, आलोक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबध्द कर न्यायालय वारासिवनी में पेश कर जेल भेज दिया गया है।