बालाघाट जिले में रात से हो रही बारिश, कैपों में रखी धान पर बढ़ा खतरा

0

बालाघाट। मंगलवार की देर शाम से बालाघाट के बैहर, बिरसा, परसवाड़ा में हुई ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई है। वहीं बालाघाट और उसके आसपास के क्षेत्र में रात से तेज गरज के साथ बारिश हो रही है। वहीं 21 फरवरी तक बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। जिससे किसानों की परेशानी बढ गई है। रबी के सीजन की खेतों में लगी चना, गेहूं, लखोडी समेत अन्य फसल खराब हो गई है।

रात से बिजली गुल, परेशान लोग

रात करीब 12.30 बजे से तेज गरज के साथ बारिश होने के चलते शहरी क्षेत्र में बिजली गुल होने से लोगों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। वहीं बारिश के चलते जनजीवन भी प्रभावित हो गया है। बालाघाट जिले में खरीब के सीजन में 16 जनवरी तक समर्थन मूल्य पर 4.30 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी की गई हैं, लेकिन धान मिलिंग का काम तेज गति से नहीं होने के चलते ओपन कैंपों पर धान रखी हुई है। इस धान पर भी बारिश से खतरा मंडरा रहा है। हालांकि कैंपों के कर्मचारी धान को तिरपाल से ढककर बचाने का प्रयास करने की कोशिश कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here