बालाघाट : टोल टैक्स को लेकर कांग्रेस का चक्काजाम कल शुभारंभ के दिन कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन !

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। एक ओर सरकार ने बालाघाट-सिवनी राज्य मार्ग गर्रा पर बनाए गए टोल नाके से टोल टैक्स वसूलने का ऐलान किया है तो वहीं दूसरी ओर 11 अगस्त से शुरू होने वाले इस टोल टैक्स को लेकर कांग्रेस ने चक्काजाम आंदोलन किए जाने की रणनीति बनाई है जहां कांग्रेसियों ने राज्य मार्ग की उबड खाबड सडक़ पेट्रोल डीजल की महंगाई सहित अन्य बिंदुओं का हवाला देते हुए 11 अगस्त को गर्रा टोल नाके पर टोल टैक्स के विरोध में चक्काजाम आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है जिसकी तमाम जानकारी सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों उपाध्यक्ष शेषराम राहंगडाले,कांग्रेस प्रवक्ता विशाल बिसेन,शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्याम पंजवानी,कांग्रेसी विजय अग्रवाल, आशीष शुक्ला, अशोक डहरवाल, दयाल वासनिक, ढिंगरू सहित अन्य कांग्रेसी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
टैक्स का जनता पर पड़ेगा सीधा असर बढ़ेगी महंगाई-विशाल बिसेन
वहीं जिला कांग्रेस प्रवक्ता विशाल बिसेन ने बताया कि 20 साल पहले बीओटी से इस राज्यमार्ग का निर्माण किया गया था। जिसमें नियमानुसार 15 साल टोल टेक्स लिया जाना था लेकिन सरकार ने उसमें भी टोल टेक्स 18 साल तक वसुला। महज 2 साल पहले ही इसे बंद किया था। जिसका मैंटनेस एमपीआरडीसी को करना था, जो उसने नहीं किया। जिसके चलते मार्ग खराब है, फिर किस बात का टोल टेक्स वसुला जा रहा है। जिले में ही आने-जाने वाले चौपहिया वाहनों को बड़ी राशि टोल टेक्स के रूप में देनी होगी। यह तो जिले की जनता के साथ अत्याचार है, वहीं टोल टेक्स का सीधा असर आम जनता पर महंगाई के रूप में पड़ेगा। बस, ट्रांसपोर्ट और मालवाहक वाहनों को जो टोल टेक्स लगेगा, उसकी वसुली आम जनता से होगी। जिससे आज जो वस्तुओ की कीमत और किराया है,वह इससे महंगा हो जायेगा।सरकार जनता को हर तरफ से लूट रही है।जिसका विरोध किया जाएगा।
तो चक्काजाम आंदोलन किया जायेगा-शेषराम राहंगडाले
आयोजित पत्रकार वार्ता के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष शेषराम राहंगडाले ने बताया कि जब सडक ही नहीं बनी तो कैसा टोल टेक्स। प्रदेश की भाजपा सरकार टोल टेक्स के रूप में एक और आर्थिक भार डाल रही है, जिसको लेकर विगत समय में कांग्रेस द्वारा ज्ञापन देकर टोल टेक्स को बंद किये जाने की मांग की गई थी, बावजूद इसके टोल टेक्स लेने का निर्णय लिया गया है, जिसका कांग्रेस विरोध करती है। सरकार, आम जनता की खामोशी का फायदा उठा रही है, जिसको लेकर कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि जिले में टोल टेक्स के खिलाफ, टोल टेक्स से सीधे प्रभावित होने वाले बस एशोसिएशन, ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन, मालवाहक और निजी वाहन चालकों के सहयोग से इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा। एक ओर वैसे ही प्रदेश में पेट्रोलियम पदार्थ में सबसे ज्यादा टेक्स लेकर, लोगों को महंगाई से मार रही है, जिसके चलते लोगों का वाहन चलाना दूभर हो गया है, ऐसे में उन्हें और आर्थिक भार देकर उनकी कमर तोडऩे का काम कर रही है, जिसके विरोध में आगामी 11 अगस्त को गर्रा टोल टेक्स नाके के पास, दोपहर 2 बजे से चक्काजाम आंदोलन किया जायेगा।
सरकार आम जनता को निचोडऩे का काम कर रही है-श्याम पंजवानी
वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्याम पंजवानी ने बताया कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार, आम जनता से लूटने का काम कर रही है, पेट्रोलियम पदार्थ के दाम बडऩे से महंगाई के कारण आम जनता की जेब पर भार पड़ रहा है, वहीं अब टोल टेक्स के रूप में सरकार एक बार फिर जनता की जेब पर भार दे रही है। आम जनता को निचोडऩे का काम किया जा रहा है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि आम जनता अब सरकारों की नीतियों से त्रस्त महसुस कर रही है, एक ओर कोविड कॉल में वैसे ही रोजगार और आय के साधन लोगों के सीमित हो गये है, उस पर सरकार टोल टेक्स के रूप में जनता को लूटने जा रही है। जिसका हम पुरजोर विरोध करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here