कोतवाली पुलिस ने बायपास रोड रेलवे ट्रैक के पास खड़े एक ट्रक डाले में फांसी पर लटकी एक युवक की लाश बरामद की है ।मृतक का नाम बैहर रोड वार्ड नंबर 8 लोहारा गली निवासी 30 वर्षीय संजय पिता मुरारी देशमुख है।
मृतक के दोस्त आकाश खुशराम ने बताया कि संजय मिस्त्री पिछले 3 दिनों से मानसिक संतुलन ठीक ना होने से उसके परिजन उसे घर पर ही रखते थे। गुरुवार रात करीब 10 बजे मृतक संजय बिना बताए घर से कहीं चला गया था। जिसका शव शुक्रवार सुबह बाईपास रोड रेलवे ट्रैक के पास खड़े ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमके 3025 के डाले में फांसी पर लटका दिखाई दिया।