कोतवाली क्षेत्रांगत बालाघाट से जबलपुर रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक भैयालाल पिता बलिराम सोनवाने 50 वर्ष ग्राम धापेवाडा थाना कोतवाली निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 जुलाई को भैयालाल रात 8 बजे भैयालाल घर से निकला और रात को वापस नही लौटा। 13 जुलाई को सुबह ग्राम धापेवाडा समीप बालाघाट जबलपुर रेलवे लाइन पर भैयालाल मृत हालत में पड़ा था। जिसके सिर में चोट और घसीटने के निशान थे संभवतः भैयालाल रात में इस रेलवे लाइन से गुजरने वाली ट्रेन की चपेट में मैं आ गया सिर में चोट लगने और घसीटे जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।