बालाघाट : तेज रफ्तार डम्फर ने मोटरसाइकिल को चपेट मे लिया !

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। ग्रामीण थाना अंतर्गत समनापुर रोड ग्राम विश्रामपुर में बीती रात डम्फर मोटरसाइकिल को ठोस मारकर फरार हो गया । इस सडक़ दुर्घटना में डम्फर की ठोकर से मोटरसाइकिल में सवार 3 लोग घायल हो गए। तीनों घायल जिनमें गणेश पिता शिवशंकर माहूले 32 वर्ष ग्राम विश्रामपुर, सुनील पिता भरतलाल लिल्हारे 23 साल  ग्राम बगदरा थाना ग्रामीण, बटी उर्फ अखिलेश  पिता महेश कोठेकर 25 वर्ष ग्राम अमेड़ा थाना भरवेेेली निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश माहुले खेती किसानी करता है और वह अपना ट्रैक्टर किराए से भी चलाता है। बताया गया है कि 2 अगस्त को गणेश माहूले ने ग्राम सोनपुरी में एक कृषक की खेत की जुताई ट्रैक्टर से की थी। खेत की जुताई करने के दौरान ट्रैक्टर खेत में फंस गया था। शाम को गणेश माहूले ट्रैक्टर खेत में छोडक़र अपने घर विश्रामपुर आ गया था। रात करीब 12 बजे गणेश माहूले, सुनील लिल्हारे और बंटी उर्फ अखिलेश कोठेकर के साथ मोटरसाइकिल में ग्राम सोनपुरी ट्रैक्टर निकालने जा रहे थे। ग्राम विश्रामपुर में ही  गणेश माहुले मोटरसाइकिल रोककर सुनील और अखिलेश उर्फ बंटी के साथ रोड किनारे खड़े थे। तभी समनापुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने मोटरसाइकिल और उसके बाजू खड़े गणेश सुनील और बंटी उर्फ अखिलेश को चपेट में ले लिया। डंपर की ठोकर से तीनों घायल हो गए। खबर मिलने पर गणेश माहूले के परिवार के लोग घटनास्थल पहुंचे और 108 एंबुलेंस को सूचना दिए। तीनों घायल को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये ।तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। घटना के बाद डंपर फरार बताया गया है। जिला अस्पताल पुलिस पुलिस ने गणेश माहूले के कथन लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना ग्रामीण भिजवा दी है। इस दुर्घटना की आगे जांच ग्रामीण पुलिस द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here