जिला पुलिस ने जिले के भीतर नक्सलियों मदद कर हाईटेक हथियार, विस्फोटक सहित अन्य वस्तुओं की सप्लाई करने वाले मामले में पुलिस ने महाराष्ट्र गोंदिया के आमगांव से एक और
आरोपी वचन खंडारे को गिरफ्तार किया है। जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस अभिरक्षा में लिया है।
जिला पुलिस ने इसके पूर्व 8 जुलाई को जिले की किरनापुर तहसील के ग्राम बोरबन निवासी वरजुर उइके को गिरफ्तार किया था इस तरह इस पूरे मामले में पुलिस ,अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है, वही जानकारी यह मिल रही है कि आगामी दिनों में 4-5 आरोपी और गिरफ्तार किए जा सकते है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि नक्सलियों को हथियार विस्फोटक सामग्री सहित अन्य वस्तुओं की सप्लाई करने वाले आरोपियों से की गई पूछताछ के बाद विस्फोटक सामग्रियों को छुपाने की जानकारी मिली है। जिसे जप्त कर लिया गया है उन्होंने इस पूरे मामले में आगे भी कई खुलासे होने की बात कही है।