सिवनी जिले में बालाघाट रोड पर स्थित ग्राम धारना के पास दो कार आपस में टकराने से एक कार में सवार बालाघाट के अनाज व्यवसायी नितिन पिता छन्नूलाल नेमा 50 वर्ष और उनके बेटे अक्षांश नेमा 8 वर्ष की मौके पर दुखद निधन हो गया वहीं उनकी पत्नी नीलू नेमा 45 वर्ष और एक बेटा प्रियांशु नेमा 12 वर्ष और अन्य कार में सवार 7 लोग घायल हो गए। जिनमे एक 7 वर्षीय बालक शामिल है। 22 अप्रैल को 1:30 बजे करीब यह घटना उस समय हुई जब नितिन नेमा अपने परिवार के साथ नरसिहपुर में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बैगनार कार में नरसिंहपुर से अपने घर बालाघाट लौट रहे थे।अर्टिगा कार में सवार सभी घायल बालाघाट जिले के ही है जिन्हें जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नितिन नेमा नगर के वार्ड नंबर 21सोगापथ निवासी जो अनाज के व्यवसायी है। वे अपने परिवार के साथ बैगनार कार MP50 C 6180 में नरसिंहपुर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। । 22 अप्रैल को 1:30 बजे करीब नितिन नेमा अपने परिवार के साथ नरसिंहपुर से बालाघाट लौट रहे थे।घटना के दौरान नितिन नेमा कार चला रहे थे तभी सिवनी जिले के बालाघाट रोड बरघाट थाना क्षेत्र ने आने वाले ग्राम धारना के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रही अर्टिगा MH 04GD6904 और बैगनार कार आपस में टकरा गए। दोनों वाहनों के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत में दोनों कार मे सवार 10 लोग घायल हो गए वही बैगनार कार में सवार नितिन नेमा उनका बेटा अक्षांश नेमा 8 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । वही नितिन नेमा की पत्नी नीलू नेमा एक बेटा प्रियांशु नेमा गम्भीर रूप से घायल हो गए। वही अर्टिगा कार में सवार बालाघाट जिले के ही 7 लोग घायल हो गए। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही बरघाट पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बरघाट के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया था ।जहां से गम्भीर रूप से घायल नीलू नेमा उनके बेटे प्रियांशु नेमा को मेडिकल कॉलेज नागपुर रेफर कर दिया गया है। मृतक नितिन नेमा उनके बेटे अक्षांश नेमा की लाश पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार हेतु उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। इस दुर्घटना की जांच बरघाट पुलिस द्वारा की जा रही है। अन्य घायलों में दिनेश पिता सोमालाल भंडोरे 30 वर्ष ,किशोरीलाल पिता श्यामलाल भन्डोरे 32 वर्ष,नरेंद्र पिता श्यामलाल भन्डोरे 30 वर्ष, आदर्श पिता किशोरीलाल भन्डोरे 7 वर्ष ग्राम कोहका डिबर थाना हट्टा,राजू पिता अमृत लाल कनोजे 50 वर्ष वार्ड नं 6 बालाघाट, धनेंद्र पिता मिरेलाल रजक 40 वर्ष ग्राम सिर्रा थाना वारासिवनी निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है इस दुर्घटना में कर चालक मोहित बिसेन 28 वर्ष मोती नगर बालाघाट निवासी को मामूली चोटे आई ।
कोहका डिबर से आर्टिगा में लगन पुडा लेकर से बरघाट जा रहा था भन्डोरे परिवार
बताया गया है कि ग्राम कोहका डिबर निवासी किशोरी लाल भन्डोरे की बहन की शादी बरघाट में तय हुई है और लगन 26 अप्रैल को है। इस वैवाहिक कार्यक्रम के चलते 22 अप्रैल को भन्डोरे परिवार अपने रिश्तेदारों के साथ अर्टिगा कार में लगन पुड़ा लेकर कोहका डिबर बरघाट जा रहे थे तभी सिवनी रोड धारना यह दुर्घटना हो गई जिसमें 7 वर्षीय से बालक चालक सहित सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को बरघाट के अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां से सभी को जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है यह दुर्घटना में अर्टिगा कर चालक मोहित बिसेन को मामूली छोटी आई है