नगर के वार्ड नंबर 1 भटेरा चौकी स्थित जय कम्प्यूटर गली में निवासरत लोग नाली की समस्या से बहुत ज्यादा परेशान है नाली से पानी निकासी नहीं होने के कारण गंदगी व्याप्त है जिससे उठने वाली दुर्गंध के कारण यहां रहने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है। यहां रहने वाले लोग पानी निकासी की समस्या के कारण इतने ज्यादा परेशान हो गए हैं कि अब उन्होंने नगरपालिका कार्यालय में जाकर धरना देने का भी निश्चय कर लिया है।

पाइपलाइन डालने के कार्य के बाद और बढ़ी समस्या
लोगों का कहना है कि वृद्धा आश्रम वाली इस रोड में नाली बनी ही नहीं है जो पहले से छोटी सी नाली जैसी बनी थी उसने भी पिछले दिनों हुए पाइप लाइन डालने के कार्य के दौरान तोडफ़ोड़ किया गया जिसके कारण पानी निकासी होना अवरुद्ध हो गया है। इसके बारे में नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारियों को और जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया गया जिस पर नगरपालिका के लोग आकर मुआयना करके चले जाते हैं लेकिन आज तक समस्या का निराकरण नहीं किया गया। जिसके कारण वार्ड वासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।

समस्या निराकृत नही΄ हुई तो किया जाएगा आ΄दोलन
लोगों का यह भी कहना है कि यह समस्या दो चार महीनों से नहीं बल्कि चार-पांच वर्षों से है जब भी बारिश होती है नाली का गंदा पानी घरों में घुसने लगता है वहीं लोगों को घुटने भर पानी से होकर जाना पड़ता है। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि इस वार्ड का पार्षद कौन है यह उन्हें नहीं मालूम क्योंकि उन्होंने आज तक वार्ड पार्षद को नहीं देखा है। नगर पालिका प्रशासन से यही मांग है कि पानी निकासी की इस समस्या का किसी भी तरह निराकरण किया जाए अन्यथा यहां के लोग आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे यहां तक की आगामी चुनाव बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया जा सकता है।
बदबू के कारण रहना हो रहा मुश्किल – गुम्फा दियेवार
वार्ड नंबर 1 भटेरा चौकी निवासी महिला गुम्फा दियेवार ने बताया कि यहां नाली सफाई नहीं होने से बहुत ज्यादा गंदगी है घरों में रहना मुश्किल हो रहा है बहुत अधिक बदबू आती है। यह बदबू अभी कुछ दिनों से ही नहीं बल्कि बारह महीने बदबू आती है। यहां पर पाइपलाइन डालने का कार्य हुआ और जो यहां पहले नाली थी उसमें भी तोडफ़ोड़ कर दिया गया, तब से और ज्यादा समस्या बढ़ गई है।

यहा΄ आज तक नाली बनी ही नही΄ – राहुल चौधरी
भटेरा चौकी में वृद्ध आश्रम गली निवासी राहुल चौधरी ने बताया कि वार्ड नं एक में जितनी भी रोड है बहुत सकरी है पाइप लाइन डालने के चक्कर में नालियों को तोडक़र गड्ढे बना दिये। यहां नाली आज तक बनी ही नहीं, उन्हें यहां रहते हुए 40 वर्ष हो गए हैं नाली पूरी खराब है कोई विकास नहीं हुआ। पार्षद ने कभी आकर नहीं देखा, नगर पालिका प्रशासन द्वारा यहां नाली बनाकर पानी निकासी की व्यवस्था बनाया जाना चाहिए।
वार्ड पार्षद को आज तक नही΄ देखे – प्रकाश पारधी
वार्ड वासी प्रकाश पारधी ने बताया कि यहां पिछले चार-पांच वर्षों से बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है जब भी बारिश होती है घुटने भर पानी से जाना पड़ता है। नगरपालिका वाले कभी कभार आते हैं घूम फिर करके चले जाते हैं, वार्ड पार्षद को तो आज तक नहीं देखें। यहां पर नाली बनना बहुत जरूरी है नाली गहरी बनना चाहिए।
जब से नपा बनी तब से नाली बनी ही नही΄ है – दिनेश
वार्डवासी दिनेश डायरे ने बताया कि यहां अधिकतर समस्या पानी निकासी की ही है जब से नगरपालिका बनी है तब से यहां नाली बनी ही नहीं है। यह भटेरा चौकी की सबसे पुरानी रोड है रोड बन गई लेकिन अब नाली की समस्या है नाली में हर समय पानी भरा रहता है इससे लोगों को बहुत समस्या होती है पक्की नाली जल्द बनाया जाना चाहिए।
कल नगर पालिका मे΄ धरना देने वाले है΄ – भोलेश्वर
वार्ड नंबर एक निवासी भोलेश्वर पटले ने बताया कि बारिश में सबसे ज्यादा जलभराव की समस्या यहां होती है आज तक यहां नाली नहीं बनी, जिसके कारण यहां जलभराव होता है घरों में नाली का गंदा पानी घुस जाता है। रोड 10 फीट की न रहकर 8 फीट की हो गई है चार पहिया वाहन जाना बहुत मुश्किल होता है। आए दिन यहां दुर्घटना होती है हम लोग दुखी इसलिए भी है कि कई वर्षों से अच्छा पार्षद नहीं मिला जो यहां की समस्या को जाने। यहां पूर्व में अधिकारी आए आश्वासन सभी ने दिए लेकिन उसका क्रियान्वयन नहीं हो पाया। रणनीति यह है हम लोग सब सीएमओ के सामने कल खड़े होंगे, हर बार चुनाव में प्रलोभन दिया जाता है लेकिन कुछ नहीं होता। कल नगर पालिका में धरना देने वाले हैं वार्ड नंबर 1 भटेरा चौकी जय कंप्यूटर गली वाली नाली से पानी निकासी की मांग को लेकर। फिर भी समस्या दूर नहीं हुई तो चुनाव बहिष्कार के लिए खड़े होंगे।