पर्यावरण संरक्षण को लेकर वैसे तो लोगों में काफी जागरूकता आई है लेकिन वन विभाग के सहायक वन संरक्षक प्रशिक्षु विकास माहूरे ने एक अनूठी मिसाल पेश की है उनके द्वारा साइकिल से 172 किलोमीटर का सफर तय कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
आपको बताएं कि सहायक वन संरक्षक प्रशिक्षक श्री माहुरे 2018 बेच के एसीफ़ अधिकारी हैं। जिनके द्वारा 2 साल की देहरादून में ट्रेनिंग ली गई है और बालाघाट फॉरेस्ट विभाग में भी उन्हें प्रशिक्षण के लिए वरिष्ठ स्तर पर आदेश दिया गया है वे मूलतः छिंदवाड़ा के निवासी हैं जो शुक्रवार को सुबह 8 बजे साइकिल से बालाघाट के लिए निकले थे और शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे बालाघाट पहुंचे।
पद्मेश न्यूज़ से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने साइकिल से इतना लंबा सफर पहली बार किया है लेकिन मन में विश्वास था और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करना था इसलिए उन्होंने साइकिल से बालाघाट पहुंचने का फैसला लिया और वे शनिवार को बालाघाट पहुच गए। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने निर्णय पर अडिग रहना चाहिए और अगर मन में विश्वास है तो वे किसी भी मंजिल को पा सकते हैं।










































