मध्य प्रदेश पुलिस के 20 अधिकारियों और कर्मचारियों को विशिष्ट तथा सराहनीय सेवा के लिए वर्ष 2021 के राष्ट्रपति पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है। पदक का वितरण अगले साल स्वतंत्रता दिवस समारोह यानी 15 अगस्त 2022 को किया जाएगा। बालाघाट जिले के लिए बड़े ही गर्व का विषय यह है कि बालाघाट पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
मिल रही जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी ने जनवरी 2019 में बालाघाट पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी पहली पदस्थापना के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को यह सम्मान नक्सल प्रभावित जिले में बेहतर लायन आर्डर व्यवस्था कायम करने नक्सलियों पर नकेल कसने, नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने और इस दौरान एनकाउंटर में आधा दर्जन नक्सलियों को मार गिराने के साथ ही इससे भी अधिक नक्सलियों को घटनाओं के दौरान गिरफ्तार करने के सराहनीय कार्य के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है।
वीरता पुरस्कार मिलने के विषय में जब हमने पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी में से चर्चा की तो उन्होंने इस पूरी सफलता का श्रेय पूरी टीम को दिया। अपनी पूरी टीम को बधाई देते हुए भविष्य में बेहतर काम करने की बात कही।