बालाघाट पुलिस लाइन के सामने हुई दुर्घटना

0

बालाघाट वारासिवनी रोड पुलिस लाइन के सामने एक कार मोटरसाइकिल को ठोस मार कर फरार हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल में सवार दो युवक घायल हो गए ।दोनों घायल युवक शिव प्रसाद पिता भैया लाल राउत 26 वर्ष श्याम पिता सुखराम इड़पाचे 26 वर्ष दोनों ग्राम अमई थाना रामपायली निवासी है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अमई निवासी शिवप्रसाद राऊत और श्याम इडपाचे दोनों खेती मजदूरी करते हैं। शिव प्रसाद राऊत का भाई बालाघाट नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। 26 अप्रैल शिवप्रसाद राऊत अपने साथी श्याम इड़पाचे के साथ मोटरसाइकिल में सामान लेकर अपने गांव अमई से बालाघाट आ रहे थे। 4:30 बजे करीब पुलिस लाइन बालाघाट के सामने से गुजरते समय जयस्तंभ चौक से तेज रफ्तार से जा रही कार मोटरसाइकिल को ठोस मार कर फरार हो गई।कार की ठोकर से शिवप्रसाद राउत और श्याम इडपाचे दोनों मोटरसाइकिल सहित गिरने से घायल हो गए ।दोनों घायल को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here