बालाघाट : फिर बढ़े रसोई गैस के दाम 25 रुपए की हुई वृद्धि, लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर लोगों ने जताया आक्रोश

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। सरकार एक तरफ जहां इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन कर उद्योगों को बढ़ाने की तैयारी कर रही है वहीं दूसरी ओर जनता महंगाई की मार के कारण परेशान है। महंगाई कम होने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही है रसोई गैस की कीमत में फिर 25 रुपए की वृद्धि हो गई है जिसके कारण जनता में फिर परेशानी के भाव देखे जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि रसोई गैस के दाम बढऩे से उनकी रसोई का जायका फिका हो जाएगा। इससे सबसे ज्यादा गरीब वर्ग ही परेशान होगा, सरकार महंगाई को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम हो गई है।
दाम बढऩे से गरीबों का ही नुकसान होगा – वंदना जाचक
बूढ़ी निवासी गृहणी श्रीमती वंदना जाचक ने बताया कि रसोई गैस के दाम बढऩे से गरीब लोगों का ही नुकसान होगा। तेल दाल रसोई गैस सहित अन्य चीजों में सब में महंगाई बढ़ते जा रही है जिसके कारण बहुत नुकसान हो रहा है। महंगाई के कारण गरीबों को ही परेशान होना पड़ रहा है सरकार ने रसोई गैस के दाम कम करना चाहिए।
रसोई गैस के दाम बढ़ाना सरकार की नाकामी है – राजेंद्र प्रसाद
बूढ़ी निवासी उपभोक्ता राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि रसोई गैस के दाम बढऩे से आम जनता पर इसका भार पड़ेगा गरीब लोग इतना पैसा कहां से लाएंगे। इससे सबसे ज्यादा परेशानी गरीब लोगों को है मध्यमवर्गीय लोग भी परेशान होंगे। रसोई गैस के दाम बढ़ाना सरकार की नाकामी है यह सरकार महंगाई को कंट्रोल नहीं कर पा रही है। आम जनता को लकड़ी मिट्टी तेल नहीं मिल रहा है एकमात्र साधन रसोई गैस ही है रसोई गैस के दाम बढ़ाते जाएंगे तो क्या करेंगे लोग। महंगाई के कारण लोगों के घरों का बजट बिगड़ गया है।
आम जनता की जेब पर डाका डालने का काम कर रही सरकार – अनिल सोनी
नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल सोनी ने रसोई गैस के बढ़े दाम को लेकर रोष जाहिर करते हुए बताया कि कोरोना के समय में आम जनता को महंगाई से राहत पहुंचाना चाहिए लेकिन सरकार द्वारा लगातार महंगाई बढ़ाई जा रही है जिससे आम जनता पूरी तरह त्रस्त हो गई है आम जनता की जेब पर डाका डालने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है। रसोई गैस के रेट 858 रुपए 50 पैसे थे। आज अचानक 25 रुपए बढ़ गये है अब रसोई गैस का रेट 883 रुपए 50 पैसे हो गया हैं। पिछले 2 वर्ष में 400 रुपए से डबल हो गया। श्री सोनी ने कहा कि यह सरकार महंगाई पर काबू नहीं कर पा रही है हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं। निश्चित ही सरकार द्वारा जो कहां गया था अच्छे दिन आएंगे वह नहीं दिख रहा है जनता पर सिर्फ महंगाई की मार दिख रही है जिससे जनता त्रस्त है।
मध्य रात्रि से नए रेट लागू हो गए हैं – अनीस खान
गैस एजेंसी के कर्मचारी अनीस खान ने बताया कि रसोई गैस के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है जो मध्यरात्रि के बाद से नए रेट लागू हो गए हैं। पिछले 2 वर्ष में करीब 200 रुपये दाम बढ़े हैं अब इसकी टोटल कीमत 883 रुपये 50 पैसे हो गई है। रेट कम ज्यादा करने का अधिकार कंपनी का होता है जैसे दिशा निर्देश मिलते हैं उसके अनुसार कार्य किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here