शहर के वार्ड नंबर 33 मे 8 जुलाई की शाम करीब 5 बजे अपने मकान की छत पर खड़े एक बुजुर्ग पर बंदर ने पीछे से हमला कर दिया घटना के दौरान घायल हुए बुजुर्ग की मौत हो गई। दरअसल यह पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसमें स्पष्ट रुप से दिखाई दे रहा है कि बुजुर्ग किस तरह से अपनी छत पर बड़े आराम से खड़े हैं और पीछे से बंदर अचानक आकर उन पर हमला कर देता है।
सीसीटीवी में कैद घटना
इस दौरान बुजुर्ग गिर जाते हैं जिनकी आवाज सुनकर आसपास के कुछ युवा मदद के लिए पहुंचते हैं, उनको उठा कर उनके कमरे तक ले जाया जाता है इस दौरान सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से बुजुर्ग की मौत हो गई। शहर के भीतर यह पहला मौका नहीं जब बंदर द्वारा किसी व्यक्ति पर हमला किया गया हो और उसे घायल किया गया इसके पूर्व भी बंदर द्वारा हमला किए जाने से कई लोग घायल हुए हैं।
आधा शहर बन्दर से परेशान
मुख्य रूप से शहर के मोती नगर वार्ड नंबर 33 इंदिरा नगर वार्ड नंबर 24 पावर हाउस क्षेत्र भटेरा चौकी, बूढ़ी, में बंदरों का आतंक तो जैसे रोजाना की बात हो गई है।
शिकायत पर नतीजा सिफर
ऐसा नहीं है कि इसके पूर्व स्थानीय जनों द्वारा इस मामले की शिकायत नही की गई हो जानकारी के अनुसार लोगों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में तक शिकायत की गई है। इस पूरे मामले पर वन विभाग अपनी परेशानी इस तरह से बयां करता है कि उनके पास बंदर पकडऩे के लिए कोई एक्सपर्ट नहीं है। हालांकि जब जब लोगों द्वारा शिकायत की जाती है वन विभाग द्वारा खानापूर्ति करने के लिए उस क्षेत्र में कुछ दिन के लिए पिंजरा लगाया जाता है, लेकिन बंदर इतने चालाक हो चुके हैं कि वे पिंजरे के अंदर नहीं जाते। नतीजा शहर का आधा क्षेत्र बंदरों के आतंक से परेशान हैं और वन विभाग सहित प्रशासन के पास इसका कोई इलाज नहीं।
सावधान रहे सुरक्षित रहे
बंदरों के आतंक को देखते हुए तो बस यही कहा जा सकता है कि जब भी बंदर दिखे तो उनसे दूरी बना ले। वरना कोई अनहोनी होते देरी नहीं होगी। जैसा कि पूर्व की घटनाओं में देखा गया है।