बालाघाट : बदहाल अवस्था में झुग्गी झोपड़ी की सडक़, कीचड़ से परेशान लोगों ने चुनाव में वोट नहीं करने का किया ऐलान

0

 नगर के वार्ड नंबर 24 झुग्गीझोपड़ी में स्थित हनुमान मंदिर से मोतीतालाब तक डब्ल्यूबीएम रोड की हालत बहुत खराब हो गई है इस सडक़ से आने जाने में लोगों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, इस सडक़ में इतना कीचड़ हो गया हैं की कई बार लोग कीचड़ के कारण गिर जाते हैं। आसपास के अधिकांश रोड बन गई है लेकिन इस लगभग 500 मीटर की सडक़ को अब तक नहीं बनाया गया है वर्तमान मेंं यह सडक़ बदहाल अवस्था में पड़ी है।


पक्की सडक़ बनने का कर रहे इंतजार
लंबे समय से सडक़ नहीं बन पाने के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है यहां डब्ल्यूबीएम रोड 5 वर्ष पूर्व बनाई गई थी लंबा समय बीत जाने के कारण यह सडक़ वर्तमान में बदहाल स्थिति में है। इस सडक़ को सीमेंटीकरण किए जाने की मांग को लेकर वार्ड वासियों द्वारा पिछले कई वर्षों से प्रयास किया जा रहा है नगरपालिका में आवेदन लगाया गया नेताओं द्वारा आश्वासन भी दिया गया लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हो पाया है। वार्ड के लोगों द्वारा बड़ी बेसब्री से पक्की रोड बनने का इंतजार किया जा रहा है पक्की सडक़ नहीं बन पाने के कारण लोग इतने परेशान हो गए हैं कि उन्होंने अब आगामी नगर पालिका चुनाव में वोट नहीं डालने का भी ठान लिया है।


रोड नहीं बनी तो चुनाव में वोट नहीं देंगे – मीना बिसेन
वार्ड वासी महिला श्रीमती मीना बिसेन ने बताया कि वह यहां पर पिछले 15 वर्षों से रह रही है नगर पालिका वालों की लापरवाही के कारण यह सडक़ नहीं बन पा रही है। पार्षद कभी यहां आकर यहां की समस्याओं को नहीं देखता, यहां से बड़ी संख्या में लोग आना-जाना करते हैं कालेज के बच्चे लोग जाते हैं बहुत कीचड़ होने के कारण लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है। इस समस्या को लेकर पार्षद को कई बार बोले हैं लेकिन समस्या हल नहीं हो पाई इस सडक़ का भूमिपूजन हुए काफी वर्ष हो गए लेकिन नहीं बनी। अब सडक़ बनने की उम्मीद भी छोड़ दिए हैं चुनाव में वोट ही नहीं देंगे, यहां के सब लोगों ने वोट नहीं करने का मन बना लिया है।


मलमा सडक़ में डालकर काम चला रहे हैं – अनिल बिसेन
वार्डवासी अनिल बिसेन ने बताया कि सडक़ का कई बार भूमिपूजन हो गया है लेकिन अभी तक समझ नहीं आ रहा इस सडक़ का कुछ हो पाएगा। सडक़ में जो गड्ढे हो गए हैं उनमें मलमा डालकर काम चला रहे हैं शायद यह सडक़ बन पाए, बस नेता लोग आकर भूमिपूजन करके जाते हैं। नगर पालिका में आवेदन किया जा चुका है पार्षद को बार-बार बोलकर भी शर्म आने लगी है।


आने-जाने में बहुत ज्यादा दिक्कत होती है – दुर्गेश चापेकर
दुर्गेश चापेकर ने बताया कि इस रोड की हालत खराब होने के कारण आने जाने में बहुत ज्यादा दिक्कत होती है बरसात के समय में कीचड़ हो जाता है कीचड़ के कारण लोग वाहन सहित गिर जाते हैं। इस सडक़ का दो बार भूमि पूजन हो गया है लेकिन अभी तक नहीं बन पाई। यहां के लोग पक्की सडक़ बनने का इंतजार कर रहे हैं यह भी सुनने मिला है कि यहां के लिए सडक़ सैंक्शन हुई थी लेकिन सडक़ यहां न बनते हुए दूसरे वार्ड में बन गई।


सीसी सडक़ का स्टीमेट बनाया जा चुका है – राजेश मडक़े
वही इस संबंध में चर्चा करने पर वार्ड नंबर 24 के निवर्तमान पार्षद राजेश मडके ने बताया कि मोती तालाब के पास नीचे वाली रोड में डब्ल्यूबीएम कार्य हो चुका है वहां पुलिया भी बना दिये है। सीसी रोड का स्टीमेट बन चुका है देखते हैं अब क्या होता है, टीएस आ जाए तो सडक़ बन जाएगी। वार्ड नंबर 24 बहुत बड़ा है मोहल्ले की एक-एक रोड़ को देखा जाता है चार से पांच रोड में कार्य होना बचा है आने वाले समय में रोड बन जाएगी। जहां तक वैकल्पिक व्यवस्था की बात है तो टेंडर हो गया होगा तो भरन डलवा देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here