मध्य प्रदेश बस एसोसिएशन द्वारा 26 फरवरी को प्रदेश व्यापी बंद का आवाहन किया गया है। बालाघाट जिला बस एसोसिएशन द्वारा इस बंद को समर्थन नहीं देने की बात कही गई है।
जिसे 26 फरवरी को पूर्व की तरह जिले की भीतर बसों का संचालन यथावत रूप से होता रहेगा। हालांकि इस दौरान बाहर दूसरे जिलों से आने वाली बसों के आवागमन प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है?
आपको बता दें कि प्रदेश के सतना जिले में हुई बस दुर्घटना में आधा सैकड़ा से अधिक लोगों की मौत को देखते हुए प्रदेश शासन ने बसों की फिटनेस सहित अन्य कागजात पूरे नहीं होने पर बसों पर कार्यवाही शुरू की इसके विरोध में प्रदेश व्यापी हड़ताल की जा रही है।