बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। सामाजिक सुरक्षा, बीमा, पेंशन का लाभ देने, लगातार बढ़ती जा रही महंगाई पर रोक लगाने और पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने सहित मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय आव्हान पर आयोजित इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में नगर के बस स्टैंड में जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें संघ से जुड़े विभिन्न संगठनो की मांगों पर चर्चा करते हुए संघ ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।जिसमे उन्होंने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए अपनी विभिन्न मांगों को हर हाल में मनवाने की बात कही वही मांग पूरी ना होने पर आंदोलन किए जाने की रणनीति बनाई। बस स्टैंड में जनसभा करने के बाद भारतीय मजदूर संघ से जुड़े समस्त संगठनों द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों से एक रैली निकाली गई जो बसस्टेंड रानी अवंति बाई चौक से काली पुतली चौक होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुँची जहा संघ और संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों ने कलेक्टर कार्यालय गेट के समक्ष जमकर नारेबाजी करते हुए उनकी विभिन्न मांगे पूरी करने की बात कही। वही भारतीय मजदूर संघ ने विभिन्न संगठनों से जुड़ी मांगो को लेकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा जिसमे उन्होंने 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए 15 दिनों के भीतर मांग पूरी ना होने पर संघ से जुड़े समस्त संगठन के कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी।
सामुहिक अवकाश पर रहकर हड़ताल में शामिल हुए कर्मचारी
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को की गई इस एक दिवसीय हड़ताल में संघ से जुड़े समस्त संगठनों के कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहकर हड़ताल में शामिल हुए।जिसमें अखिल भारतीय आशा कर्मचारी संघ, स्व सहायता समूह रसोईया संघ, चालक परिचालक मजदूर संघ, आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ, ग्रामीण पंचायत कर्मचारी महासंघ, मध्य प्रदेश प्रेरक शिक्षक संघ, मध्य प्रदेश वन सुरक्षा श्रमिक संघ, अंशकालीन छात्रावास एवं स्कूल श्रमिक संघ,ट्रायसेम हैंडपंप मैकेनिक, नगरपालिका विनियमित एवं दैनिक दैनिक वेतन भोगी श्रमिक संघ, सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ, दैनिक वेतन भोगी श्रमिक संघ, हमाल संघ, श्रमिक संघ,भंडार वेयरहाउस श्रमिक संघ ,लोक निर्माण विभाग, वन सिंचाई ,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, उद्यान, पशु चिकित्सा व जिला चिकित्सालय के मानदेय संविदा ठेका तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी,श्रमिक कंप्यूटर ऑपरेटर, मीटर वाचक, संविदा कर्मचारी, टेलीफोन खनिज धातु तथा विनियमित में कार्यरत ठेका श्रमिक, सहित भारतीय मजदूर संघ से जुड़े अन्य संगठन समिति कर्मचारियो ने धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की
मांग पूरी नहीं हुई तो आने वाला समय सरकार के लिए ठीक नहीं होगा -राजेश वर्मा
हड़ताल के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख राजेश वर्मा ने बताया की भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय आव्हान पर संपूर्ण देश में मजदूरों व श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर आज आंदोलन किया जा रहा है जिसमें पेट्रोल डीजल के बड़ते दाम ,लगातार बढ़ती जा रही महंगाई को कम करने, श्रम कानून को अमल में लाने, मजदूरों को वेतन,बीमा,सामाजिक सुरक्षा व अन्य सुविधाए देने सहित मजदूर संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों की विभिन्न मांगों को पूरा कराए जाने की गुहार लगाई गई है। रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा है उन्होंने बताया कि आज हर विभाग में मजदूरों और कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है मजदूर कर्मचारियों पर अन्याय किया जा रहा है कई कर्मचारियों को 5- 6 महीने से तन्खा भी नहीं मिली है जिसे मजदूरों में भारी आक्रोश पनप रहा है। महंगाई चरम सीमा पर है मजदूर के घर में चूल्हा नहीं जल पा रहा है इसके अलावा मजदूरों को न्यूनतम वेतन का लाभ देने ,सरकारी कर्मचारी घोषित करने सहित अन्य विभागों की विभिन्न मांगों को लेकर आज 72 हजार मजदूर हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं हमने सरकार को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है यदि इन 15 दिनों के भीतर हमारी समस्त मांग पूरी नहीं की जाती तो समस्त विभाग के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे यदि समय रहते सरकार ने मांग पूरी नहीं की तो आने वाला समय सरकार के लिए ठीक नहीं होगा।










































