जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर मंझारा-ट्वेझरी पहुंच मार्ग पर पुल बनाए जाने की मांग बीते कई वर्षों से हो रही है। बावजूद इसके शासन प्रशासन की अनदेखी हर वर्ष इस क्षेत्र के 5 गांव के 5 हजार लोगों के लिए हर साल बारिश जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए बड़ी परेशानी बन जाती है और लोग रोजाना जान जोखिम में डालकर आवागमन करते हैं।

लगातार बारिश होने के कारण बीती रात से मंझारा ट्वेझरी पुलिया पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी है लेकिन जिन्हें आवश्यक कार्य के लिए बालाघाट आना पड़ रहा है वह जान हथेली पर रखकर जल मग्न पुलिया को पार कर रहे हैं। इस संदर्भ में पद्मेश न्यूज़ जब ग्रामीणों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि वर्तमान में पुलिया पूरी तरह से जलमग्न है लेकिन जरूरी काम होने के चलते उन्हें मजबूरी में जान दांव पर लगाकर पुलिया पार करना पड़ रहा है ।

स्थानीय निवासी राजेश कटरे ने बताया कि पुल निर्माण को लेकर 6 साल से मांग की जा रही है लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिल पाया है तत्कालीन विधायक मधु भगत के माध्यम से इस मामले को उठाया गया था और विधानसभा में भी मामला लाया गया था 2017 में जांच हुई थी लेकिन उसका कोई निराकरण नहीं हो पाया।
स्थानीय निवासी शंकर गौरी ने कहा कि पुल का निर्माण ना होने के कारण बारिश में हमेशा जल मग्न की स्थिति रहती है पुल पार करने में डर लगता है लेकिन मजबूरी है कि आवश्यक कामों के लिए जान जोखिम में डालकर लोग पुल पार कर रहे हैं।