मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल के मंत्रियों के प्रभारी जिले में फेरबदल किया गया है जिसमें नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग को बड़वानी के साथ ही बालाघाट का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे को उमरिया और पन्ना जिले की कमान सौंपी गई है आपको बता दें कि मध्य प्रदेश शासन के 30 मंत्रियों पूरे मध्यप्रदेश की कमान सौंपी गई है। जिसमें कुछ मंत्रियों को 1 जिले और कुछ मंत्रियों को 2 जिले का प्रभार दिया गया है।
आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे को अब तक बालाघाट, सिवनी छिंदवाड़ा का प्रभार दिया गया था। वही इस फेरबदल के बाद कृषि कल्याण एवं कृषि विभाग मंत्री कमल पटेल छिंदवाड़ा जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।