बालाघाट : मनरेगा मे ऑनलाइन हाजरी, मनरेगा के काम मे पारदर्शिता लाने शासन की नई पहल, मोबाइल पर ऐप के माध्यम से कार्य स्थल पर लगेगी हाजिरी

0


बालाघाट(पद्मेश न्यूज)। शासन द्वारा ग्राम विकास के लिए चलाई जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण योजना मनरेगा में पारदर्शिता लाने के लिए कार्यस्थल पर मजदूरों की हाजरी मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन लगाई जाएगी। जिस कारण आगामी दिनों में जिले की 722 ग्राम पंचायत के 1 लाख से अधिक मनरेगा मजदूरों की भी ऑनलाइन हाजरी लगेगी।
हाजरी के दो मोबाइल ऐप

मनरेगा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये 2 नये मोबाइल एप का उपयोग प्रदेश में प्रारंभ किया गया है। इसके माध्यम से अधिकारियों द्वारा किये गए निरीक्षण और मजदूर द्वारा की गई मजदूरी की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज की जाएगी।
12 बजे तक ऑनलाइन हाजरी

मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम एप के माध्यम से मेट, ग्राम रोजगार सहायक द्वारा कार्य-स्थल पर प्रतिदिन सुबह 12 बजे  के पहले ली जायेगी। कार्य-स्थल से रोजाना दिवस दर्ज मजदूरों की उपस्थिति जियो टैग फोटोग्राफ के साथ मनरेगा पोर्टल पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
हड़ताल से प्रभावित काम

वर्तमान समय में ग्रामीण एवं पंचायत विकास विभाग के कर्मचारी अधिकारी सहित मैदानी हमले के हड़ताल में होने की वजह से मनरेगा का काम पूरी तरह से प्रभावित हुए हैं या कहीं की काम बंद है। इस कारण प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही जिले के भीतर भी मनरेगा हाजरी ऐप का उपयोग शुरू नहीं हो सका है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश शासन ने आदेश जारी किया है कि 20 अगस्त के बाद के काम की ऑनलाइन हाजरी लगाए जाने पर ही मजदूरी का भुगतान किया जाएगा। इसलिए अभी यह नहीं कहा जा सकता कि कब तक मनरेगा की हाजरी ऑनलाइन का कार्य शुरू होगा और यह पूरी तरह अमल में लाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here