बालाघाट : महेश को उसी के दो दोस्त ने पत्थर डंडे से मारकर किये थे लूटपाट

0

रूपझर थाना अंतर्गत बैहर रोड में महेश नेवारे 45 वर्ष भटेरा चौकी बालाघाट निवासी को उसी के दो दोस्त ने पत्थर और डंडे से बेरहमी पूर्वक मारकर घायल कर देने के बाद उसके पास रखे रुपए,मोटरसाइकिल और अन्य दस्तावेज लूट कर फरार हो गए। लूट और हत्या करने का प्रयास की यह वारदात 12 जुलाई की शाम 6:00 बजे उस समय हुई थी जब महेश नेवारे अपने दो दोस्त नितिन यादव और गोपाल पराते के साथ बालाघाट से मलाजखंड जाने निकले थे। रूपझर पुलिस ने इस मामले में नितिन यादव और गोपाल पराते दोनों भटेरा चौकी निवासी के विरुद्ध लूट और हत्या का प्रयास करने के आरोप में अपराध दर्ज किया है।घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार है। जिनकी  रूपझर पुलिस सरगमी से तलाश कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 जुलाई को महेश नेवारे अपनी मोटरसाइकिल प्लैटिना एमपी 50रू्र3295 में अपने पहचान के नितिन यादव तथा गोपाल पराते निवासी भटेरा चौकी बालाघाट के साथ फ्लेक्स का आर्डर देने मलाजखंड जाने निकले थे। शाम करीब 5:00 बजे उकवा समनापुर के जिओ  ढाबा पर तीनों खाना खाने के लिए रुके थे। उस समय महेश नेवारे के पिता के पहचान के मरकाम बाबू और मोनू टिंगा मिले थे जिन्होंने तीनो के खाने का पैसा  दिए थे। उसके बाद मरकाम बाबू और मोनू टीगा ढाबे से चले गए।

जिनके जाने के बाद महेश नेवारे, नितिन और गोपाल के साथ बीच मे बैठ कर मोटरसाइकिल प्लैटिना से मलाजखंड जाने के लिए निकले थे। शाम 6 बजे करीब बैहर रोड़ खंडापार  के पास पहुंचे, तब गोपाल और नितिन ने मोटर साइकिल रोककर महेश से 1000रुपये मांगने लगे। महेश ने उन्हें पैसे देने से मना कर दिया तब दोनों गोपाल और नितिन ने महेश को गाली देते हुए बोले कि अगर तूने पैसे नहीं दिए तो आज तुझे जान से खत्म कर देंगे और दोनों ने पत्थर और डंडे से महेश को बेरहमी पूर्वक मारपीट किए जिससे महेश का जबड़ा फट गया उसके सिर माथे दाहिनी आंख पीठ सीने में गंभीर चोटें लगी जिससे महेश गंभीर रूप से घायल होकर वही गिर गया जिसके बाद गोपाल और नितिन, महेश का रियलमी कम्पनी मोबाइल, मोटरसाइकिल प्लेटिना, पर्स में रखे मोटरसाइकिल कागजात, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड पीटीओ यू बैंक का एटीएम कार्ड और एकहजार रुपए लूटकर फरार हो गए। महेश नेवारे गंभीर रूप से घायल बेहोशी की हालत में घटनास्थल पर पड़ा हुआ था।

किसी व्यक्ति ने 108 एंबुलेंस को फोन किए घायल महेश नेवारे को 108 एंबुलेंस से बैहर अस्पताल ले गये। जहां से उसे जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया था। जिला अस्पताल बालाघाट में इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल महेश नेवारे को गोंदिया के जानकी न्यू लाइफ अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से इलाज कराने के बाद 21 जुलाई को महेश नेवारे अपनी बहन मनीषा कोहरे और भाई अंकुश नेवारे के साथ रूपझर थाना पहुंचेऔर लिखित शिकायत की थी। थाना प्रभारी राजूसिह बघेल ने महेश निवारे द्वारा की गई शिकायत पर नितिन यादव गोपाल पराते दोनों निवासी भटेरा चौकी बालाघाट के विरुद्ध धारा 294 397 307 34 भादवी के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है। घटना के बाद से दोनों आरोपी नितिन यादव और गोपाल पराते फरार  हैं जिनकी सरगमी से तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here