बालाघाट महोत्सव का हुआ उत्कृष्ट मैदान में आगाज

0

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा द्वारा बालाघाट महोत्सव का आयोजन नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में किया गया है जहां बालाघाट महोत्सव के नाम से जाने,जाने वाले इस व्यापार मेले की शुरुआत 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर की गई। यहां बालाघाट महोत्सव आगामी 10 फ़रवरी तक आयोजित किया जाएगा। जिसकी तमाम जानकारी शुक्रवार को उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में रोटरी क्लब ऑफ वन गंगा पदाधिकारी द्वारा दी गई।इस दौरान रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा अध्यक्ष रोटे. राकेश चिले, पीपी सीएमडी रोटे.रविन्द्र वैध, पूर्व अध्यक्ष अखिलेश तिवारी ,सचिव रोटे. रवि सचदेव, चेयरमेन अखिल वैद्य, सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

राम लीला और रब ने बना दी जोड़ी कार्यक्रम रहेगा आकर्षण का केंद्र
आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान रोटरी पदाधिकारी ने बताया कि 26 से 4 फरवरी तक चलने वाले इस बालाघाट महोत्सव में रोजाना ही विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे जिसमें 30 जनवरी को रामलीला का आयोजन होगा जो मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहेगा तो वही रब ने बना दी जोड़ी कार्यक्रम का नवाचार देखने को मिलेगा उन्होंने आगे बताया।इस वर्ष 27 जनवरी को नर्सरी से लेकर छटवीं कक्षा तक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, 28 जनवरी को इंटर स्कूल नृत्य प्रतियोगिता, ऑन स्पॉट ड्राईंग प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी, 29 जनवरी को बालाघाट गॉट टैलेंट, इंटर स्कूल गायन प्रतियोगिता, 30 जनवरी को विश्व और देश के पूज्यनीय भगवान श्रीराम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा ने तीन घंटे के रामलीला मंचन का आयोजन किया है। जिसमें जबलपुर के कलाकार प्रभु श्रीराम के जन्म से लेकर राजतिलक तक का रोल-प्ले करेंगे। 31 जनवरी को इंटर स्कूल सिगिंग काम्पीटिशन, 01 फरवरी को लिटिल चैंप और नए इवेंट के रूप में 2 फरवरी को रब ने बना दी जोड़ी का आयोजन किया जाएगा।

4 फरवरी तक होंगे विभिन्न आयोजन-राकेश चिले
क्लब अध्यक्ष रोटे. राकेश चिले ने बताया कि 26 जनवरी से 04 फरवरी तक मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित बालाघाट महोत्सव में व्यापार, मनोरंजन और स्वादिष्ट व्यंजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद बालाघाटवासी उठा सकेंगे। जिसकी शुरूआत हो गई है। जिसमें विभिन्न उत्पादों की श्रृंखला एक ही छत के नीचे मिलेगी।

17 वर्षो से हो रहा आयोजन -रविन्द्र वैध
पीपी सीएमडी रोटे.रविन्द्र वैध ने बताया कि बालाघाट महोत्सव, बालाघाटवासियों का अपना उत्सव है, जिसमें सहभागिता के साथ वह इसका आनंद उठाये। उन्होंने बताया कि विगत 17 सालों से आम जनता की मांग अनुरूप बालाघाट महोत्सव को साकार करने का काम हमारी टीम द्वारा किया जा रहा है। जिसमें क्लब के सिग्नेचर इवेंट के साथ ही हम जिले की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here