बालाघाट : मुख्यमंत्री प्रसूति सहायता योजना से वंचित हो रहे हितग्राही

0

मजदूर और गरीब तबके के गर्भवती महिलाओं को शासकीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य मुख्यमंत्री प्रसूति सहायता योजना संचालित की जा रही है लेकिन इस योजना का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण दफ्तरों के चक्कर लगाना पड़ रहा है।

इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को ₹१६००० की राशि किस्तों में प्रदान की जाती है जिसके लिए गर्भवती महिला को अन्य दस्तावेजों के साथ संबल कार्ड श्रमिक कार्ड भी जमा करना पड़ता है । जिसके लिए हितग्राही को अनमोल पोर्टल पर पंजीयन कराना होता है लेकिन काफी हितग्राही ऐसे हैं जिन्होंने पूरी प्रक्रिया अपना चुकी है लेकिन इसके बाद भी उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया।

यदि आंकड़ों की बात करें तो पिछले ६ महीनों में इस पोर्टल में कुल ८०४० हितग्राहियों का पंजीकरण हुआ है लेकिन १७०० से अधिक ऐसे हितग्राही हैं जो अब भी राशि का इंतजार कर रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here