भिंड जिले के गौहर तहसील में 11 से 14 दिसंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में बालाघाट की टीम ने जीत का परचम लहराते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया।
जहा बालाघाट की टीम ने टीकमगढ़, सतना, विदिशा, इंदौर ,भोपाल औऱ ग्वालियर जैसी टीमों को पराजित कर टूर्नामेंट का खिताब ना सिर्फ बालाघाट जिले के नाम करवाया बल्कि अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए पूरे बालाघाट जिले का नाम रौशन किया है।
भिंड जिले के गौहर तहसील में आयोजित इस राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में लगातार आठ मेंच जीते जिसमें टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर बालाघाट की टीम के लोकेश गजामें को घोषित किया गया साथ ही टूर्नामेंट के बेस्ट कैचर जी बालाघाट की टीम के खाते में आया।
बालाघाट टीम को मिली इस उपलब्धि पर टीम बालाघाट पहुंचने पर फूल माला और मिठाई खिलाकर किया गया खिलाड़ियों का किया गया इस दौरान टीम की जीत पर मध्य प्रदेश राज्य कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष और कबड्डी संघ बालाघाट के द्वारा बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की गई।