नगर में पिछले कुछ दिनों से जारी मोबाइल की फर्जी खरीद-फरोख्त का मामला अंतरराज्यीय स्तर का बताया जा रहा है जिसमें बालाघाट पुलिस ने सेंटल और विभिन्न जांच एजेंसी के साथ 20 करोड़ रु से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क का खुलासा करते हुए मामले में लिप्त 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसकी तमाम जानकारी मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा दी गई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि मोबाइल की फर्जी खरीद-फरोख्त के तार देश के 18 से अधिक राज्यों से जुड़े हुए हैं जिसमें अब तक विभिन्न राज्यों से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें दो आरोपी बालाघाट जिले के हैं जिसमें भटेरा चौकी वार्ड नंबर 2 निवासी 35 वर्षीय मनोज राणा और उसका साला किरनापुर ग्राम रमगड़ी निवासी 28 वर्षीय हुकुम सिंह बिसेन का शामिल है जिन पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल रवाना किया गया है
पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि आरोपी फर्जी तरीके से ऑनलाइन मोबाइल खरीद कर उसकी फर्जी तरीके से मोबाइल दुकान संचालकों को बिक्री करते थे वही मोबाइल दुकान संचालक बिना बिल के मोबाइल की बिक्री ग्राहकों को कर गैरकानूनी रूप से धनराशि अर्जित करते थे। जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने 300 से अधिक मोबाइल फोन, नगद 10 लाख से अधिक की राशि, 30 से अधिक बैंक खाता रिकार्ड, 75 से अधिक क्रेडिट कार्ड,हार्ड डिस्क, लैपटॉप, एलईडी टीवी सहित अन्य सामग्री जप्त की है।
मोबाइल की फर्जी तरीके से खरीद फरोख्त का यह साइबर क्राइम देश के 18 राज्यों में चल रहा था जिसे 700 से अधिक ऑपरेटर थे जो ओटीपी, क्रेडिट, कार्ड ई-कॉमर्स धोखाधड़ी कर फर्जी आईडी, फर्जी मोबाइल नंबर, फर्जी नाम और पते के आधार पर ऑनलाइन मोबाइल मंगा कर फर्जी तरीके से उसकी बिक्री मोबाइल दुकान संचालकों को करते थे और दुकान संचालक उन मोबाइल की बिक्री ग्राहकों को किया करते थे।
पुलिस के अनुसार जानकारी के अनुसार इस मामले में नगर स्थित अरिहंत मोबाइल शॉप से 41, ओम मोबाइल शॉप से 15, नेहा मोबाईल शॉप से 10 ,पंकज मोबाईल शॉप से 10,और रेणुका मोबाइल शॉप से 5 मोबाइल जप्त किए गए हैं वही किरनापुर स्थित पराग मोबाइल शॉप से 04, गोंदिया स्थित पंकज मोबाइल शॉप से 03, जिला सिवनी स्थित मोहित मोबाइल शॉप से 9 और नवल मोबाइल शॉप से 8 मोबाइल सहित 9 एलईडी टीवी जप्त की गई है।
फर्जी तरीके से ऑनलाइन मोबाइल खरीद कर उसकी बिक्री करने वाले मामले में रोजाना ही नए-नए खुलासे हो रहे हैं जहां एक ओर इस मामले में कई मोबाइल दुकान संचालकों के नाम सामने आ रहे हैं तो वही आरोपियों से जप्त एक डायरी में कई राज दफन होने की बात कही जा रही है इसके अलावा अब गिरफ्तार किए गए आरोपी शासकीय नौकरी में पदस्थ होने की बात सामने आई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस धोखाधड़ी के मामले में बालाघाट से जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वे दोनों आरोपी सरकारी नौकरी में हैं सूत्रों के अनुसार पुलिस ने भटेरा चौकी वार्ड नंबर 2 निवासी मनोज पिता टुंडीलाल राणा को गिरफ्तार किया है वह आरोपी जरेरा के पीएचई विभाग में पदस्थ है जबकि दूसरा आरोपी यानी आरोपी मनोज का साला हुकुमचंद बिसेन की नागपुर रेलवे में ड्यूटी होने की बात कही जा रही है।
इस पूरे मामले को लेकर जब हमने सूत्रों से बात की तो सूत्रों में एक डायरी का जिक्र किया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रकरण से संबंधित एक डायरी (रजिस्टर)आरोपी के पास से पुलिस ने बरामद किया है जिसमें आरोपियों द्वारा किए गए इस फर्जीवाड़े का लेखा-जोखा दर्ज है जब इस डायरी को लेकर पुलिस प्रेस वार्ता में कोई खुलासा नहीं किया गया तब पदमेश न्यूज़ द्वारा एसपी अभिषेक तिवारी से डायरी को लेकर चर्चा की गई जिसमे पहले तो उन्होंने किसी भी प्रकार की डायरी जप्त होने की बात पर अनभिज्ञता जाहिर की किंतु तत्काल थाना प्रभारी रोमड़े ने एसपी महोदय की ओर इंगित होकर कहा कि सर वह डायरी नहीं बल्कि रजिस्टर है।तब जाकर उन्होंने डायरी (रजिस्टर)जप्त होने की बात स्वीकार की।