बालाघाट : राजस्व की चोरी कर,अवैध होर्डिंग्स से पटा शहर

0

नगर के विभिन्न चौक चौराहे व गलियां इन दिनों अवैध होर्डिंग्स और बैनरों से सज चुकी है होर्डिंग्स लगाने की उचित नियमावली होने के बाद भी जिम्मेदारों का अब तक इस पर कोई ध्यान नहीं है जिसके चलते आए दिनों नगर में अवैध होर्डिंग्स लगाने का कारोबार जमकर फल फूल रहा है और लोग जहां मन आए वहां अवैध होर्डिंग्स लगाकर नगर की सूरत बिगाडऩे का काम कर रहे हैं नगर के विभिन्न चौक चौराहों व मुख्य मार्गों पर अवैध होर्डिंग्स लगाने से न सिर्फ नगर की सूरत बिगड़ रही है बल्कि यातायात प्रभावित होने के साथ-साथ नगरपालिका को राजस्व का भी नुकसान उठाना पड़ रहा है बावजूद इसके भी जिम्मेदार इस पर चुप्पी साधे हुए हैं और नगर की बिगड़ रही इस व्यवस्था पर जिम्मेदार अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है।नगर के लोगों के साथ जनप्रतिनिधियों से जुड़े लोग ही शहर की सूरत को बिगाड़ रहे है। चाहे कोई धार्मिक आयोजन हो या सांस्कृति कार्यक्रम या फिर राजनीतिक आयोजन हो नगर में बगैर अवैध होडिंगो के आज कल कोई भी आयोजन पूरे नही हो रहे है इन दिनों पूरा शहर जनप्रतिनिधि सहित अन्य आयोजनों के अवैध होर्डिंग्स से पट जाता है। ऐसे में शहर की बिगड़ती सूरत को संवार कर इन्हे लगाने वालों पर अंकुश लगाने वाले जिम्मेदार अधिकारी दफ्तरों में बैठकर ऐ.सी,में आराम फरमा रहे है।वही नगर में अवैध होर्डिंग्स लगाने वालों या लगवाने वालो पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है।


जहाँ मन किया वहां टँगा दी होर्डिंग

नगर में होने वाले किसी भी आयोजन के पूर्व से ही शहर में हर तरफ थोड़ी दूरी पर होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर लगे नजर आने लगते है। होर्डिंग्स से बिगड़ रही शहर की सूरत को संवारने का जिम्मा वैसे तो नगर पालिका का है लेकिन जिम्मेदारों के ध्यान नहीं देने से जिसका मन करता वह अपने नाम का होर्डिंग चौराहों पर लगा देता है। 


अवैध होर्डिंग्स दे रहे हादसों को न्यौता
चौराहों से गुजरते वक्त राहगीरों का ध्यान न भटके और चारों ओर से आने वाली गाडिय़ां स्पष्ट रूप से दिखाई दें, इसके लिए चौराहों से 15 मीटर दूर होर्डिंग लगाने का प्रावधान है, लेकिन शहर के अधिकांश चौराहे होर्डिंग से पटे हैं।बेतरतीब ढंग से लगे ये होर्डिंग न सिर्फ शहर की सूरत बिगाड़ रहे हैं, बल्कि नगर पालिका को लाखों के राजस्व का नुकसान भी पहुंचा रहे हैं।


दिखावे तक सीमित रहता है नपा का अभियान

बात अगर नपा कार्यवाही की करे तो कभी-कभी नगर पालिका ऐसे होर्डिंग के खिलाफ अभियान भी चलाता है, मगर कुछ दिन बाद ही स्थिति जस की तस हो जाती है।ये हैं अवैध विज्ञापन सडक़ को क्रास करते हुए डिवाइडर पर हाइवे पर बिजली के खंभों पर, विज्ञापन के लिए प्रतिबंधित क्षेत्रो पर, निजी भूमि भवन एवं सार्वजनिक कालेज, स्कूल, मंदिर के आसपास, सर्किट हाउस रोड होर्डिंग,जय स्तम्भ चौक, हनुमान चौक, भटेरा चौकी, बैहर चौकी सहित अन्य जगहों पर नगर आते है।
क्या कहता है नियम

बात अगर नियम की करें तो नियम के अनुसार नगर में होर्डिंग्स लगाने के पूर्व नपा,की अनुमति लेना अनिवार्य है अनुमति के बगैर कोई भी व्यक्ति शहर में किसी भी प्रकार से प्रचार-प्रसार के लिए किसी भी आयोजन का बैनर, पोस्टर व होर्डिंग नहीं लगा सकता है। उसके बाद भी शहर की बिगड़ी सूरत को अब तक संवारने का काम जिम्मेदारो द्वारा नही किया जा रहा है।और लोग नगर में मनमाने तरीके से नगर में अवैध होर्डिंग्स लगा रहे है।वही बात अगर मप्र आउटडोर विज्ञापन मीडिया नियम 2017 और मध्यप्रदेश सम्पत्ति विरूपण अधिनियम 1994 के प्रावधानों की करे तो इसका खुला उल्लंघन नगर में देखने मिल रहा है बावजूद इसके भी जिम्मेदार हाथ पे हाथ धरे बैठे है और नियमो का उल्लंघन करने वालो पर कोई कार्यवाही नही की जा रही ह


हमने नोटिस बना लिए हैं जल्द जारी किए जाएंगे -मटसेनिया
 इस पूरे मामले के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया ने बताया कि उनके द्वारा अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए संबंधित शाखा प्रभारी को निर्देश दिए जा चुके हैं जो अवैध रूप से, बिना परमिशन के लगाई गई होर्डिंग्स पर सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही करेंगे। नगर की सभी होर्डिंग्स को जब्त किया जाएगा।वर्तमान समय में नगर में जो होर्डिंग्स लगाई गई है वह बिना अनुमति के लगाई गई है हम उन्हें नोटिस जारी करेंगे क्योंकि उन्होंने बगैर परमिशन और बगैर राजस्व जमा किए ही होल्डिंग लगाई है। नोटिस बनकर तैयार है जिन्हें जल्द जारी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here