बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने कोतवाली थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

0

बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे द्वारा एक ज्ञापन कोतवाली थाने में दिया गया है, जिसमें उन्होंने थाना प्रभारी कोतवाली से यह मांग की है कि वह महात्मा गांधी नगर पालिका स्कूल के ग्राउंड में रखी एस्ट्रोटर्फ के बंडलो में जो आग लगी थी , उस विषय पर रिपोर्ट पंजीकृत कर , तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने की मांग कोतवाली थाना प्रभारी से की है

आपको बता दे कि महात्मा गांधी नगर पालिका स्कूल के मैदान में रखी एस्ट्रोटर्फ के बंडलो में आग लगने के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है, जो अब थमने का नाम नहीं ले रहा है , जहां एक ओर मुंजारे दंपत्ति भाजपा जिला अध्यक्ष सतनारायण अग्रवाल पर आग लगाने का आरोप लगाते हैं, तो वहीं सत्यनारायण अग्रवाल द्वारा मुंजारे दंपति पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए एस्ट्रोटर्फ के बंडलो में आग लगाने का आरोप उन पर लगाते हैं , किंतु 17 जनवरी को बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे द्वारा कोतवाली थाना प्रभारी को एक ज्ञापन दिया गया है, जिसमें उन्होंने आगजनी की घटना पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है वही अनुभा मुंजारे द्वारा बताया गया कि बालाघाट शहर के शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्पोटर्स काम्पेक्स में लगभग 7 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से बनाये जा रहे हॉकी मैदान में लगाने के लिये महात्मा गांधी नगर पलिका स्कूल के बास्केटबॉल मैदान में रखे गये एस्ट्रोटर्फ में 11 जनवरी की दोपहर 12 बजे के आस-पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दिया जिससे लगभग 20 से 25 लाख रुपयों की एस्ट्रोटर्फ के 6 बंडल में आग लग गयी थी । आग लगाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही किया जाये ,
बालाघाट विधायक द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल का नाम लेते हुए कहा गया कि उन्हें थोड़ा सोच समझकर बयान देना चाहिए ,वह बिल्कुल भी राजनीति नहीं जानते हैं, और उन्हें जनप्रतिनिधि का मतलब भी नहीं पता है , उन्हें केवल जिला अध्यक्ष के पद पर बिठा दिया गया है , और उन्हें जैसा बताया जाता है, वह वैसे ही उल्टे सीधे बयान जारी करते रहते हैं, उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से मुंजारे दंपति पर आग लगाने की बात कही जा रही है, वह इस प्रकार का काम ना ही करते हैं, और ना ही इस प्रकार की वह राजनीति आज तक उनके द्वारा की गई है, आज वह भी यही सवाल कर रही है कि आखिर उनके निरीक्षण करने के बाद ही ,क्यों आगजनी की घटना हुई ,क्योंकि उन्होंने कहा था कि निश्चित समय अवधि में निर्माण काम किया जाए, नहीं तो वह कार्यवाही करवायेगें और समय पर काम नहीं करना है ,तो आगजनिक की घटना करवा दी ,जबकि उन्हें कोई भी टेक्निकल जानकारी नहीं है, और आज उल्टा चोर कोटवार को डांटे , इस प्रकार की बयान बाजी उनके द्वारा की जा रही है, वहीं उन्होंने लेट हो रहे काम पर भी सवाल खड़े किए है , और कहा कि जिस प्रकार से वह आरोप लगा रहे हैं कि ड्राइंग डिजाइन लेट मिली, जब सरकार उनकी , मंत्री उनके, विधायक उनके ,नगर पालिका अध्यक्ष उनकी ,तो फिर उन्हें इस प्रकार की लेट ड्राइंग क्यों दी गयी , उन्हें स्वयं अपने अंदर झांकने की आवश्यकता है, वहीं उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष को सोच समझकर बयान बाजी करने की हिदायत दी है ,और तय समय सीमा के अंदर यदि वह काम करके नहीं देते हैं तो उन पर कार्यवाही करवाने की बात भी उनके द्वारा कही गई है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here