ग्रामीण थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम गायखुरी समीप वैनगंगा नदी किनारे जंगल से एक युवक की लाश बरामद की गई। मृतक की शिनाख्त नरेंद्र बलोंने 22 वर्ष ग्राम घटोलगांव थाना लालबर्रा निवासी के नाम से की गई यह युवक 1 दिन पहले से अपने घर से निकला था जो घर वापस नहीं लोटा।
युवक द्वारा जहरीली वस्तु का सेवन किए जाने की संभावना व्यक्त की गई है। 18 जून को 1 बजे नरेंद्र लोवर और टी-शर्ट में मोटरसाइकिल में घर से निकला था किंतु शाम को नरेंद्र घर नहीं लौटा। नरेंद्र के घर नहीं लौटने पर परिवार वालों ने उसके मोबाइल पर कॉल किए काल जा रही थी लेकिन नरेंद्र उठा नहीं रहा था।
19 जून को सुबह ग्राम गायखुरी समीप वैनगंगाग नदी किनारे जंगल में एक युवक की लाश देखी गई समिति एक मोटरसाइकिल खड़ी थी। सूचना मिलने पर ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के पास मिले मोबाइल से कॉल करने पर इस युवक की पहचान नरेंद्र पिता गौरीशंकर बलोंने 22 वर्ष ग्राम घटोलगांव थाना लालबर्रा निवासी के नाम से की गई।