बालाघाट-सिवनी हाईवे मार्ग में जगह-जगह से डामर उखडऩे के साथ ही गड्डे बन गये है। साथ ही पांगा तालाब की मोड़ाई में स्पीड ब्रेकर नही होने और जिस स्थान पर स्पीड ब्रेकर बनाया गया है उसमें रेडियम व संकेतक बोर्ड नही लगाया गया है और ब्रेकर के बाजू में गड्डा बन गया है। जिसके कारण मार्ग से आने-जाने वाले लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है और हर समय हादसे घटित होने की संभावना बनी हुई है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा हाईवे रोड़ में बने गड्डों एवं जगह-जगह से उखड़ चुके डामर का मरम्मत कार्य नही करवाया जा रहा है जिससे मार्ग से आने-जाने वाले लोगों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। आपकों बता दें कि बालाघाट-सिवनी हाईवे मार्ग एक व्यस्तम मार्ग है और इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों ओवरलोड वाहन, बस, चौपहिया, दुपहिया एवं साईकिल से लोग आना-जाना करते है परन्तु सडक़ की चौड़ाई कम होने से आवागमन में परेशानी होती है। साथ ही लालबर्रा बस स्टैण्ड के सामने अमोली रोड़, पांगा तालाब की मोड़ाई एवं अन्य स्थानों पर बड़े-बड़े गड्डे बन गये है और जगह-जगह से मार्ग के बीच या साईड से डामर भी उखड़ जाने एवं सडक़ में दरारे आ गई है। जिसके कारण हर समय दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है क्योंकि जब मार्ग के बीच से ओवरलोड वाहन, चौपहिया वाहन गुजरते है तो जिस स्थान पर गड्डे व सडक़ खराब है। उस स्थान पर छोटे वाहन चालक को साईड लेने पर उनके वाहन अनियंत्रित हो रहे है या फिर दुर से गड्डे दिखाई नही देने के कारण दुर्घटना का शिकार हो रहे है। साथ ही पांगा तालाब की मोड़ाई में स्पीड ब्रेकर नही होने के कारण तेज गति से वाहन गुजरते है और रात्रि के समय उस स्थान पर अंधेरा रहता है। ऐसी स्थिति में दुर्घटनाएं घटित हो रही है। जबकि उस स्थान पर पूर्व में स्पीड ब्रेकर बना हुआ था परन्तु विगत माह पूर्व सडक़ विभाग के द्वारा सडक़ का मरम्मत कार्य करवाया गया तो स्पीड ब्रेकर डामर की परत डलने से मिट चुका है, उसके बाद से अब तक स्पीड ब्रेकर नही बनाया गया है। वहीं बकोड़ा सांई मंदिर चौक बालाघाट रोड़ में दो स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाया गया है परन्तु उसमें पेंट व रेडियम नही लगाया गया है जिसके कारण दुर से आने वाले वाहन चालकों को स्पीड ब्रेकर दिखाई नही देने एवं पटरी किनारे गड्डे बन जाने के कारण अगर कोई वाहन चालक तेज गति से आना-जाना करता है तो उसे दुर से गड्डा दिखाई नही देने से हादसे घटित हो रहे है परन्तु सडक़ विभाग के द्वारा बालाघाट-सिवनी हाईवे मार्ग में जगह-जगह बने गड्डों का मरम्मत कार्य नही करवाया जा रहा है। जबकि इस मार्ग से रोजाना जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि भी आवागमन करते है परन्तु उन्हे हाईवे मार्ग मेें जगह-जगह बने गड्डे दिखाई नही दे रहे है। जिससे ऐसा लगता है कि किसी बड़े हादसे का इंतेजार कर रहे। समय रहते हाईवे मार्ग में बने गड्डों का मरम्मत कार्य एवं सडक़ का चौड़ीकरण नही किया गया तो किसी भी समय बड़ा हादसा घटित हो सकता है।
दूरभाष पर एमपीआरडीसी विभाग के महाप्रबंधक दीपक आड़े से दूरभाष पर बालाघाट से सिवनी हाईवे मार्ग में जगह-जगह बने गड्डों एवं डामर उखड़ जाने से हो रही परेशानी एवं सडक़ का चौड़ीकरण के संबंध में चर्चा करने का प्रयास किया गया परन्तु संपर्क नही हो पाया।