बालाघाट : सुरक्षा की जब जरूरत- तब लापरवाही अधिक !

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पहली लहर के दौरान लगाए गए लॉकडाउन से लेकर कोरोना  संक्रमण की दूसरी लहर और अब तक लोगों को कोरोना से बचाव सुरक्षा के लिए मास्क नहीं पहनने पर कुल 7 लाख 23 हजार का जुर्माना किया गया है। राजस्व पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम की कार्यवाही के दौरान नगरपालिका ने वसूल किए। जिसे  शासकीय मद में जमा करने की जानकारी दी जा रही है।
8 हजार लोगों पर जुर्माना

कोरोना के प्रति लापरवाह लोगों को सबक सिखाने के लिए संयुक्त अभियान के तहत जिला मुख्यालय में यह कार्यवाही की गई। इस दौरान लगभग 8 हजार  लोगों पर मास्क नहीं पहनने पर कार्यवाही की गई। जिसमे किसी से 100 या फिर किसी से 50 रुपए तक वसूल किए गए।
संक्रमण कम कार्यवाही अधिक

इस दौरान गौर करने वाली बात यह रही कि कोविड की पहली लहर के दौरान जब कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम मरीज कम मिल रहे थे। इसका प्रभाव लोगों पर कम पड़ रहा था। मौत का रेसों कम था। उसके बाद भी पुलिस राजस्व और नगरपालिका के संयुक्त टीम ने 6 लाख 76 हजार रुपए मास्क नही पहनने वालो से वसूल किए।
प्रचंड रूप-सुस्त प्रशासन

कोविड की दूसरी लहर जब अपना प्रचंड रूप दिखा रही थी इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने की ज्यादा कोशिश नहीं की गई।  नतीजा मास्क नहीं पहनने वाले पर महज 47 हजार का जुर्माना किया गया।
जागरूक करने का नहीं मूड

इस बात से समझा जा सकता है कि शासन-प्रशासन कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के मूड में कहीं भी नहीं था। उसे पता है कि लोग बहुत अधिक लापरवाह है। नतीजा आज सडक़ों पर मास्क लगाकर घूमने वालों की संख्या नहीं के बराबर हो गई है। इसी लापरवाही की वजह से दूसरी लहर ने अपना प्रचंड रूप दिखा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here