बालाघाट से गुजरात के लिए रवाना हुई तिरंगा यात्रा

0

लोगों में राष्ट्रभक्ति के जन जागरण की मंशा से भाजपा कार्यकर्ताओं और थोक सब्जी मंडी द्वारा संयुक्त रुप से तिरंगा यात्रा निकाली गई।

यह तिरंगा यात्रा नगर के हनुमान चौक से प्रारंभ हुई जो नगर के मेन रोड होते हुए काली पुतली चौक पहुंची, जहां यात्रा करने वाले सभी 40 लोगों का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

जिसके पश्चात मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन द्वारा तिरंगा झंडा लहराते हुए इस यात्रा को रवाना किया गया।

आपको बताये कि यह यात्रा सुनीता राकेश सेवईवार के नेतृत्व में निकाली गई है जो 4100 किलोमीटर की है। यह यात्रा बालाघाट से प्रारंभ होकर कच्छ गुजरात तक जाएग, यह यात्रा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निकाली गई है। यात्रा प्रारंभ होने के दौरान पहुंचे भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा इस यात्रा की काफी सराहना की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here