बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। जिला प्रशासन और जिला चिकित्सालय के सहयोग से बूढ़ी गंगा नगर में शनिवार को आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में एक युवक को एक ही दिन वैक्सीन के 2 डोज लगने का एक मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ने इस शिविर में उपस्थित एएनएम पर एक ही समय में उसे दो बार टीका लगाने का आरोप लगाया है बताया जा रहा है कि शनिवार को गंगानगर में वृद्ध स्तर पर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था जहां मूलत: उकवा ,कोसमी बालाजी नगर निवासी 26 वर्षीय गौतम पिता स्व. मोरेश्वर राउत भी वैक्सीन लगाने के लिए गया था भारी भीड़ के बीच उसने आधार कार्ड देकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया और चिठ्ठी लेकर टीका लगाने के लिए एएनएम के काउंटर पर पहुंचा जहां एएनएम ने बिना पर्ची लिए ही गौतम को वैक्सीन की पहली डोज लगा दी ।वैक्सीन की प्रथम डोज लगने के बाद युवक एक तरफ खड़ा हो गया जिसके हाथ में वैक्सीन की पर्ची देखकर एएनएम ने उसे बुलाया और चि_ी लेकर फिर से वैक्सीन का दूसरा डोज लगा दिया एक ही दिन में एक ही समय पर युवक को दो बार वैक्सीन लगने से शिविर में हंगामा मच गया जहां वैक्सीन लगाने के तुरंत बाद युवक को घबराहट होने लगी और चक्कर आने लगे। माहौल को गर्म होता देख आनन-फानन में चिकित्सक स्टाफ भी घबरा गया जिन्होंने आयुष चिकित्सक डॉ बढ़ई को शिविर में बुलाकर युवक के स्वास्थ्य की जांच कराई जहां से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया जहां जिला अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने उसके स्वास्थ्य का परीक्षण कर उसे उपचार के लिए भर्ती कर लिया जहां युवक का उपचार जारी है। एक और इस मामले में जहां युवक सहित अन्य लोगों द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे वैक्सीनेशन के इस कार्य में भारी लापरवाही होने की बात कही जा रही है तो वहीं संबंधित एएनएम, चिकित्सक सहित जिला टीकाकरण अधिकारी ने विभाग की कार्यप्रणाली पर लग रहे सभी आरोपों से इनकार किया है।
एक साथ दो डोज लगने का जिले में पहला मामला
बात अगर बालाघाट जिले की करें तो जिले में 17 जनवरी से वेक्सीनेशन का कार्य शुरू किया गया है जहां अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए जगह-जगह टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी से शुरू किए गए इस वेक्सीनेशन कार्य में अब तक 7लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है वही वेक्सीनेशन का यह कार्य वृद्ध स्तर पर जारी है।पिछले 8 माह से चल रहे वेक्सीनेशन के इस कार्य में जहां जिले में पहला मामला सामने आया है जहां किसी व्यक्ति ने उसे एक समय पर वैक्सीन के दो डोज लगाने का आरोप लगाया है। इसके पूर्व प्रदेश व देश में एक समय में वैक्सीन के दो डोज लगने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं जहां सभी मामलों में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
मुझे लगातार चक्कर आ रहे हैं- गौतम राउत
इस पूरे मामले के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान युवक गौतम राउत ने बताया कि गंगानगर में आयोजित टीकाकरण शिविर में वे टीका लगाने गए थे जहां नर्स ने एक ही समय में उन्हें दो बार टीका लगा दिया। नर्स बोल रही है कि 2 बार भी टीका लगा होगा तो भी कुछ नहीं होता इससे इम्यूनिटी पावर बढ़ेगी।टीके के दो डोज लगाने के बाद मुझे शिविर में 1 घंटा बैठा कर रखा गया फिर डॉक्टर को बुलाया जहां डॉक्टर ने मुझे बूढ़ी अस्पताल लाया है मुझे लगातार चक्कर आ रहे हैं घबराहट हो रही है हाथ पैर कांप रहे हैं मुझे पता नहीं नर्स ने मुझे दो बार वैक्सीन क्यों लगाई है।
मैंने सिर्फ एक बार वैक्सीन लगाई है- एएनएम अमिता ठाकुर
इस पूरे मामले के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान किरनापुर एएनएम श्रीमती अमिता ठाकुर ने बताया कि उन्होंने उस युवक को सिर्फ एक बार ही टीका लगाया है पर लडक़ा कह रहा है कि वह दोबारा शर्ट उतार कर आया था और उसे दो बार टीका लगाया गया है इसमें हमारी कोई गलती नहीं है गलती युवक की है वह 27 साल का युवक है उसने दोबारा टीका लगाते समय विरोध क्यों नहीं किया युवक ऐसा गलत आरोप क्यों लगा रहा है इसकी हमें जानकारी नहीं है फिर भी हमने डॉक्टर को बुलाकर उसके स्वास्थ्य की जांच कराई है उसे करीब 2 घंटा शिविर में बैठा कर रखा है उसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया है जहां उसकी तबीयत ठीक है लेकिन मैंने उसे सिर्फ एक बार ही टीका लगाया था लडक़ा झूठ बोल रहा है
लोगो ने जगरूकता का परिचय देना चाहिए-अनिल सोनी
वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष अनिल सोनी ने बताया कि उनके मार्गदर्शन में गंगानगर में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था जहां एक युवक बता रहा है कि उसे 2 बार टीका लगाया गया है इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है फिर भी एहतियात के तौर पर नर्सिंग स्टाफ ने डॉक्टर को बुलाकर उसके स्वास्थ्य की जांच कराई है जहां डॉक्टर ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है युवक डॉक्टर की निगरानी में है। हो सकता है कि भीड़भाड़ के चलते एएनएम से गलती हो गई हो और उसने युवक को 2 डोज लगा दी हो। यह भी हो सकता है कि युवक को एक ही डोज लगी हो और वह दो डोज लगाने की बात कह रहा हो।हमारा मानना है कि वैक्सीन लगाने वालों ने भी अपनी जागरूकता का परिचय देना चाहिए।
24 से 48 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा-डॉ लांजेवार
वहीं मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान जिला अस्पताल आरएमओ डॉ अरुण लांजेवार ने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद बुखार थकान सहित अन्य प्रकार के लक्षण दिखाई दे सकते हैं एक मरीज का कहना है कि उसे गलती से वैक्सीन के 2 डोज लग गए हैं जिसे भर्ती किए हैं उसे 24 से 48 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा वर्तमान समय में उसका स्वास्थ्य ठीक है इसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है।
युवक ऐसा आरोप क्यों लगा रहा है इसकी जांच की जाएगी-डॉ उप्लप
वही ममले को लेकर की गई चर्चा के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उप्लप ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आते ही उन्होंने संबंधित सेंटर में जाकर विजिट की है एएनएम से चर्चा की है जहां एएनएम बोल रही है कि उसने एक बार ही टीका लगाया है टीकाकरण का कार्य सॉफ्टवेयर पर होता है सॉफ्टवेयर पर एंट्री होने के बाद पर्ची मिलती है और पर्ची जमा करने के बाद ही एएनएम टीका लगाती है हम नहीं समझते कि युवक को 2 टीके लगे हैं लेकिन युवक ऐसा आरोप क्यों लगा रहा है इसकी जांच की जाएगी।एएनएम बार टीका लगाने की बात से इंकार कर रही है। उन्होंने बताया कि यदि युवक को दो बार टीका लग रहा था तो उसने विरोध करना चाहिए था लेकिन उसने भी विरोध क्यों नहीं किया यह समझ नहीं आ रहा है।अभी युवक की स्थिति पूरी तरह से नॉर्मल है उसने कहा है कि उसे 2 डोज लगे हैं इसीलिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा कर चिकित्सक ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।