बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिलने पर बुधवार की अल सुबह करीब 5बजे लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने स्वास्थ्य विभाग के सहायक ग्रेड 3 (लिपिक) वार्ड नं 3 गौस नगर निवासी अब्दुल कादर फकरुद्दीन रजा के घर पर छापामार कार्यवाही की। छानबीन में लोकायुक्त टीम को 17 बीमा पॉलिसी,मकान, रजिस्ट्री, प्लॉट,सोने-चांदी के जेवरात, बैक खाते,मोटर कार सहित कुल 1 करोड़, 8लाख, 79हजार 559 रुपए की संपत्ति हाथ लगी है यह तमाम संपत्ति स्वयं कादर फखरुद्दीन रजा, उनकी पत्नी और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर हैं।जिसके बारे में टीम पूछताछ कर रही है बताया जा है कि यह कार्यवाही गोपनीय शिकायत के आधार पर की गई है।जिसमे अन्य खुलासे होने की बात कही जा रही है।बहरहाल लोकायुक्त की टीम ने लिपिक कादर फखरुद्दीन रजा के घर तलाशी लेकर एक करोड़ से अधिक की संपत्ति मिलने का खुलासा किया है वही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधन 2018 के अंतर्गत आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में धारा 13,13(2)के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।लोकायुक्त की टीम में डीएसपी जेपी वर्मा, इंस्पेक्टर स्वप्निल दास, कमल सिंह उईके, रंजीत सिंह, नरेश बेहरा,महिला प्रधान आरक्षक लक्ष्मी रजक, आरक्षक सुरेंद्र भदोरिया, अंकित दहिया, अमित मंडल, अमित दावड़े, वाहन चालक राकेश विश्वकर्मा, विजय विष्ट ,बालाघाट पीडब्ल्यूडी से श्री नेवारे,सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
मंगलवार शाम को ही पहुँच गई थी टीम
बताया जा रहा है कि लोकायुक्त की टीम को गोपनीय शिकायत मिली थी कि स्वास्थ्य विभाग सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ अब्दुल कादर फखरुद्दीन रज़ा के पास आय से अधिक संपत्ति हैं जिन्होंने शासकीय राशि का दुरुपयोग कर आलीशान घर, बैंक बैलेंस, सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य प्रॉपर्टी के कागजात संजो के रखे है।जिसकी जांच के लिए लोकायुक्त की टीम मंगलवार देर शाम बालाघाट पहुंच चुकी थी जहां शाम से ही वार्ड नंबर 3 गौस नगर स्थित अब्दुल कादर फखरुद्दीन रजा के घर की रैकी कर रही थी बुधवार की सुबह लगभग 4:30 बजे जैसे ही मुख्य लिपिक फजर की नमाज पढऩे जामा मस्जिद जाने वाले थे उस समय लोकायुक्त टीम उनके घर में दबिश देने पहुंच गई और कागजात की तलाशी लेने लगी।लोकायुक्त टीम द्वारा की गई इस तलाशी के दौरान 19 हजार रु नकद,7 बैंक खाते,सोने चाँदी के जेवरात, मोटर कार, अन्य प्रॉपर्टी के दस्तावेज सहित कुल 1 करोड़,8लाख, 79हजार 559 रुपए की संपत्ति मिली है संपत्ति का यह आंकड़ा आगे भी बढऩे की संभावना लोकायुक्त टीम द्वारा जताई जा रही है।
1 करोड़ 8 लाख से अधिक की मिली सम्पत्ति
लोकायुक्त टीम द्वारा की गई इस प्रारंभिक कार्यवाही के दौरान 17 बीमा पॉलिसी जमा प्रीमियम 14,13,655 रु, लगभग 60 लाख रु की लागत के 2 पक्के मकान,16 लाख 72 हजार रूप्ये कीमत की 02 कार,02 मोटरसाइकिल, 7लाख 31 हजार रु कीमत की 02 प्लाट की रजिस्ट्री,लगभग 1 लाख रु कीमत के सोने चांदी के जेवरात, लगभग 9 लाख 62 हजार 904 रु कीमत के इन्वेंट्री घरेलू सामान,सहित कुल 1 करोड़ 8 लाख 79 हजार 559 रु की सम्पत्ति मिली है इसके अलावा 19 हजार रु नकद 7 बैंक खातो का भी पता चला है जिस पर बैंकों को सूचित कर बैंकों के खाते सीज करा दिए गए हैं वहीं बैंकों से खाते संबंधी जानकारी मंगाई गई है।।बताया जा रहा है कि तमाम सम्पत्ति कादर रजा,उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के नाम से है वही उन्होंने ज्यादातर सम्पत्ति बैंक से कर्ज लेकर बनाई है जिनके दस्तावेज भी कादर रजा द्वारा प्रस्तुत किए गए है।
संपत्ति काफी साल पुरानी है टीम ने वर्तमान मार्केट के हिसाब से वैल्यूएशन किया है- कादर रजा
इस पूरे मामले के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 लिपिक अब्दुल कादर फकरुद्दीन रजा ने बताया कि उनकी समस्त प्रॉपर्टी 25-30 साल पुरानी है जिसका मूल्य उस समय महज एक-डेढ़ लाख रु से भी काफी कम था जांच टीम ने जो प्रॉपर्टी का मूल्यांकन किया है वह मूल्यांकन वर्तमान मार्केट वैल्यू के हिसाब से किया गया है जबकि उनकी यह प्रॉपर्टी काफी पुरानी है और ज्यादातर प्रॉपर्टी उन्होंने विभिन्न बैंकों से लोन लेकर बनाई है जिसके तमाम दस्तावेज उन्होंने जांच टीम के समक्ष प्रस्तुत कर दिए हैं।
गोपनीय शिकायत पर की गई कार्यवाही- जेपी वर्मा
वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि हमें लगातार शिकायत मिल रही थी जिसका लगातार सत्यापन किया जा रहा था आज अब्दुल कादर फखरुद्दीन के घर तलाशी की कार्यवाही की गई है अब तक बीमा पॉलिसी मकान प्लाट की रजिस्ट्री सोने चादी के जेवरात आदि मिले हैं सब मिलाकर करीब एक करोड़ के आसपास की संपत्ति होने की संभावना है बैंकों को भी इस कार्यवाही के संदर्भ में पत्र भेजा जाएगा जो भी संपत्ति प्राप्त हुई है वह उनके स्वयं की उनकी पत्नी और परिवार के नाम से हैं जिसकी जांच जारी है।