बालाघाट जिले सहित प्रदेश भर में दो दिवसीय कोविड-19 वैक्सीनेशन महाभियान द्वितीय चरण 25 एवं 26 अगस्त 2021 को चलाया जायेगा। इस अभियान के लिए जिले में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। अभियान के तहत कोविड-19 टीके का प्रथम टीका एवं ड्यू नागरिकों को दूसरा टीका लगाया जायेगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप ने बताया कि 25 एवं 26 अगस्त के महा अभियान में जिले के 65 हजार लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में अब तक लगभग 07 लाख 41 हजार 508 लोगों को कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज एवं 01 लाख 26 हजार 206 लोगों को कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जा चुका है।










































