शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांगोटोला में बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान स्कूल प्रांगण में कबड्डी प्रतियोगिता,संगीत कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, रंगोली प्रतियोगिता, पुष्प सज्जा प्रतियोगिता, बोरा दौड़ ,सामान्य दौड़ इत्यादि प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं,को श्रीमती एस वरकडे मैडम क्रीड़ा प्रभारी, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एसके मरावी के सानिध्य में समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी विद्यालय के समस्त प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया गया।
जहां विभिन्न प्रतियोगिताओं का समापन कर प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं उद्बोधन कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।