बाल दिवस पर खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0

नगर मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट उमावि. में १४ नवंबर को बाल दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य बीएल चौधरी व अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू, माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। बाल-दिवस के अवसर पर खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दौड़, कुर्सी दौड़ व अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिन्हे १६ नवंबर को पुरस्कार वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के द्वारा देशहित में किये गये कार्योंके बारे में बताया गया और उनके बताये मार्ग पर चलकर अच्छी पढ़ाई करने प्रेरित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here