बावनथड़ी पुल,दुर्घटना होने का अंदेशा होने,सभी तरह के वाहनों का आवागमन रोका

0

कटंगी-बोनकट्टा-तुमसर मार्ग पर बावनथड़ी नदी के पुल की मरम्मत के लिए भंडारा कलेक्टर द्वारा 27 सितम्बर 2020 को अधिसूचना जारी कर इस पुल से सभी तरह के वाहनों का आवागमन अवरूद्ध कर दिया गया है। जिसके कारण परिवर्तित मार्ग मोवाड़-बपेरा-तुमसर से वाहनों का आवागमन किया जा रहा है। बालाघाट कलेक्टर दीपक आर्य ने जिले के ट्रांसपोर्टर्स, व्यापारियों, नागरिकों एवं वाहन मालिकों की समस्या को देखते हुए भंडारा कलेक्टर श्री संदीप कदम को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि बावनथड़ी नदी पुल का तकनीकी परीक्षण करवाकर बावनथड़ी नदी के पुल से अत्यंत धीमी गति से सभी प्रकार के वाहनों का यातायात प्रारंभ करवाने की कार्यवाही करें।

भंडारा कलेक्टर  संदीप कदम द्वारा इस संबंध में अवगत कराया गया है कि बावनथड़ी नदी का यह पुल 1983 में बनकर तैयार हुआ है। इस पुल का सुपर स्ट्रक्चर क्षतिग्रस्त होने के कारण इससे सभी तरह के वाहनों का आवागमन बंद कराया गया है। 03 अक्टूबर 2020 को मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के जिला प्रबंधक दीपक आड़े की मौजूदगी में इस पुल का प्राथमिक सर्वेक्षण कराया गया है। जिसमें पाया गया है कि पुल के सुपर स्ट्रक्चर गर्डर में माईनर क्रेक्स आ गये है और पुल के बेयरिंग्स भी क्षतिग्रस्त हो गये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here