ग्वालियर-चंबल अंचल में बाढ़ के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तबादलों पर रोक लगा दी है। इसके लिए सात अगस्त अंतिम तारीख निर्धारित की गई थी। कुछ विभागों ने तबादला आदेश जारी कर दिए हैं तो कुछ इसकी तैयारी थी।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में हमारे मंत्री, अधिकारी और कर्मचारी जुटे हुए हैं। अन्य स्थानों से भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। हमारी पहली प्राथमिकता प्रभावित को राहत पहुंचाने की है यह काम युद्धस्तर पर करना होगा इसलिए फिलहाल तबादलों पर रोक लगाई जाती है। 15 अगस्त के बाद इस पर विचार किया जाएगा।
गर्भवती की मदद करने वाली पुलिसकर्मियों का किया जाएगा सम्मान
प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पुलिस जनसुरक्षा ही नहीं, हर मुश्किल वक्त में जनता की मदद के लिए तैयार रहती है। बारिश में फंसी महिला का ऑटो में प्रसव करवाकर राजगढ़ जिले के सुठालिया थाने में पदस्थ सहायक निरीक्षक अस्र्धती राजावत और आरक्षक इतिश्री राठौर ने प्रशंसनीय कार्य किया है। इसके लिए इन्हें सम्मानित किया जाएगा। मालूम हो, नाले के उफान पर होने के कारण गर्भवती को अस्पताल पहुंचाने का रास्ता नहीं था। पुलिसकर्मियों की मदद से गुस्र्वार को एक ऑटो में प्रसव करवाया गया था।