विश्व आदिवासी दिवस को लेकर जिला आदिवासी बिंझवार समाज की बैठक ग्राम गर्रा में आयोजित की गई। जिसमें 9 अगस्त को मनाये जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम आयोजन करने को लेकर चर्चा की गई।बैठक में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार व अन्याय को लेकर भी विचार किया गया। इस संबंध में आदिवासी बिंझवार समाज के अध्यक्ष मन्नू बोपचे एवं जिला उपाध्यक्ष कमलेश हट्टेवार ने बताया कि हर वर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ पूरे देश भर में मनाया जाता है। आदिवासी बिंझवार संगठन द्वारा भी आदिवासी दिवस मनाया जाता है और इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस को सफल बनाने के लिए समस्त आदिवासी बिंझवार से एक जुट होकर कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है। इस दौरान जिला आदिवासी बिंझवार समाज कार्यकारिणी सदस्य परसराम सहारे, मुन्नालाल गौतम, हुकुमचंद सहारे, राजकुमार मंडलवार, राजकुमार सोनवाने, खेमराज जामरे, हेमराज ठाकरे, दिनेश सहारे, बस्ताराम बोरकर, कृष्णा देसाई, बसंत एवं आदिवासी बिंझवार समाज के सदस्यगण उपस्थित रहे।