बिग बाॅस ओटीटी के सक्सेसफुल सीजन के बाद अब जल्द ही टेलीविजन पर ‘बिग बॉस 17’ शुरू होने वाला है। इस रियलिटी शो का दर्शकों को हर बार बेसब्री से इंतजार रहता है। बिग बाॅस के हर सीजन को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। हर साल बिग बॉस सितंबर एंड या अक्टूबर के महीने में टीवी पर प्रसारित किया जाता है। ऐसे में जल्द ही यह शो देखने को मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि बिग बॉस 17 बाकी सीजन से काफी अलग होने वाला है। इस बार कपल्स और सिंगल्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। हालांकि, इस बीच एक और बड़ी जानकारी सामने आई है।