बिजली कंपनी की संवेदनशीलता पर सीएम शिवराज का एक्शन, बुजुर्ग महिला ने आधे कपड़े पहनकर लगाई थी दौड़

0

मध्यप्रदेश के सागर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में महिला बदहवास स्थिति में अपना सामान बचाने के लिए पुसिसकर्मियों के सामने पहुंच जाती है। दरअसल, बिजली ता बिल जमा नहीं करने को लेकर मध्यप्रदेश में कुर्की की जा रही है। इस कड़ी में विद्युत विभाग के कर्मचारी पुलिस के साथ पहुंचकर लोगों के घरों से सामान उठाकर कुर्की कर रहे हैं। जिले के देवरी कलां के कौशल किशोर वार्ड में बिजली विभाग की कार्रवाई के खिलाफ एक महिला बदहवास स्थिति में मौके पर पहुंच गई। दरअसल, महिला के घर जब कार्रवाई करने टीम पहुंची तो वो नहा रही थी। उसे जैसे ही पता चला की कुर्की हो रही है महिला आधे कपड़ों में ही टीम के सामने पहुंच गई। सीएम ने इस घटना पर जांच के आदेश दिए हैं।

कर्मचारियों ने विद्युत बिल नहीं भरने के बाद दिए गए कुर्की के आदेश पर अमल करते हुए बुजुर्ग महिला उपभोक्ता के घर से सामान उठा लिया। महिला बदहवास हालत में विद्युत कर्मचारियों से अपना सामान छुडाने की जद्दोजहद करती नजर आई। हालांकि इस घटना के दौरान विद्युत कर्मचारी भी सहम गए और उन्हें महिला के घर से खाली हाथ लौटना पड़ा।

विधायक ने घटना को बताया शर्मनाक
दरअसल, बुजुर्ग महिला की बहू रेखा अहिरवार के नाम से बिजली कनेक्शन है। जिसका करीब 19473 बिल बकाया है। विजली विभाग ने कुछ दिन पहले उपभोक्ता को बिजली बिल जमा करने का नोटिस भी दिया गया था। जिसके बाद ये कार्यवाही की गई हालांकि इस पूरे घटनाक्रम और बदहवास बुजुर्ग महिला का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है।

वापस कर दिया महिला का सामान
वहीं, विजली विभाग के अधिकारी मंदीप डिमहा से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया की कार्यवाही के दौरान बुजुर्ग महिला ने बताया गया की महिला का बेटा और बहू उसे छोड़कर चले गए हैं। जबकि बिजली कनेक्शन बहू के नाम पर है। इसलिए महिला का सामान मौके पर ही लौटा दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here