उत्तराखंड प्रदेश सरकार द्वारा लगातार बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी किये जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी डोईवाला विधान सभा के कार्यकर्ताओं द्वारा डोईवाला एसडीएम तहसील कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर ज्ञापन में सरकार से मांग की गई कि सरकार जो बिजली के दाम बढ़ाने जा रही है उसे न बढ़ाया जाए अगर बिजली के दाम बढ़ाए गए तो आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगी। इस अवसर पर पूर्व जिला संगठन मंत्री जसवीर सिंह ने कहा कि अगर सरकार ने अपनी मनमानी करते हुए बिजली के दाम बढ़ाए तो समस्त डोईवाला वासी पार्टी के साथ मिल कर आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर डोईवाला नगर पालिका के पूर्व सभासद गोपाल शर्मा ने कहा कि एक तरफ तो दिल्ली व पंजाब में आप सरकार जनता को मुफ्त बिजली दे रही है और उत्तराखंड सरकार ऊर्जा प्रदेश होने पर भी लगातार बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर रही है जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। इस अवसर पर महिला नेत्री सोनी कुरेशी ने कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है ऐसे में बिजली के दामों को बढ़ाना गलत है सरकार एक तरफ तो गेस ,पेट्रोल ,डीजल के दाम रोज बढ़ा रही है ऊपर से बिजली भी महंगी की जा रही है इसी के चलते आज हमने डोईवाला एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया है और सरकार से बिजली के दाम न बढाने की मांग की है। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालो में जोगेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, सचिन पाल, दीपक कुमार, बबीता कंडवाल, मोनिका जयसवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।