भोपाल: एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर एक युवती को थप्पड़ मारने और गलत तरीके से छूने का आरोप लगा है। यह घटना तब हुई जब युवती बिना हेलमेट के स्कूटी चला रही थी। पुलिसकर्मी ने उसे चेकिंग के दौरान रोका था। युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन उसकी FIR दर्ज नहीं की गई। बाद में, DCP के दखल के बाद मामला दर्ज किया गया। पुलिसकर्मी पर मारपीट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, युवती पर भी सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है।
अवधपुरी इलाके की है घटना
यह घटना भोपाल के अवधपुरी इलाके में हुई। बुधवार शाम को एक 30 वर्षीय युवती अपनी कॉलोनी के पास स्कूटी से कुछ सामान खरीदने जा रही थी। उसने हेलमेट नहीं पहना था। पास में ही ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी। पीड़िता के अनुसार, ‘चेकिंग प्वाइंट से एक पुलिसकर्मी जितेंद्र मेरे पास आया और चालान बनाने को कहा, तभी वहां प्रधान आरक्षक अतुल चौकसे पहुंचा और उसने मुझे चार थप्पड़ जड़ दिए।’ पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने उसके साथ झूमाझटकी की और उसे गलत तरीके से छुआ।
थाने पहुंची युवती की एफआईआर नहीं लिखी
युवती शिकायत दर्ज कराने गोविंदपुरा थाने गई। वहां पुलिस ने FIR दर्ज करने के बजाय उसे केवल मेडिकल करवाकर वापस भेज दिया। इसके बाद, युवती ने DCP जोन-2 संजय अग्रवाल से शिकायत की। अगले दिन, अतुल और उसके साथी के खिलाफ FIR दर्ज की गई। DCP ने आरोपी पुलिसकर्मी को DCP ऑफिस में अटैच कर दिया है। मामले की जांच एडिशनल DCP को सौंप दी गई है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस घटना के बाद, पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस के आला अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। आरोपी पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।