‘बिपरजॉय’ पहले से ज्यादा उग्र, 5 जिलों में रेड अलर्ट, हजारों लोग राहत शिविर में

0

अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान Biporjoy पहले से ज्यादा खतरनाक हो चुका है। कच्छ और भुज में हजारों लोगों को राहत शिविर में शिफ्ट किया गया है। गुजरात के जाफराबाद सहित अन्य इलाकों में पुलिस ने बुधवार सुबह ग्रामीणों को सब्जियां और दूध सहित अन्य सामान वितरित किया। इसके अलावा गुजरात में आज भी 69 ट्रेनें रद्द कर दी गई है।

जखाऊ बंदरगाह पर खड़ी है सैकड़ों नावें

Cyclone Biporjoy के खतरे के मद्देनजर भुज के जखाऊ बंदरगाह पर सैकड़ों नावें 2 दिन से खड़ी हैं। तूफानी के चेतावनी के कारण मछुआरों को समुद्र में जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के 15 जून की शाम तक गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के पास से गुजरने की संभावना है।

तेजी से आगे बढ़ रहा Biporjoy

अरब सागर का चक्रवात Biporjoy तटीय इलाकों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। Biporjoy की गति धीरे-धीरे तेज हो रही है। Biporjoy की आगे बढ़ने की गति अब 5 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 12 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो गई है। कच्छ से केरल तक चक्रवाती तूफान का असर देखा जा रहा है। समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगी हैं। तेज हवाओं की वजह से पेड़ गिरने लगे हैं।

6 जून को हुई थी शुरुआत

बिपरजॉय चक्रवाती तूफान की शुरुआती गतिविधियां 6 जून को दक्षिण-मध्य अरब सागर दिखाई दी थी। मौसम विज्ञानियों का अनुमान था कि यह पाकिस्तान में कराची के पास टकराएगा और भारत पर आंशिक असर पड़ेगा, लेकिन Biporjoy की दिशा धीरे-धीरे बदलने के बाद यह आशंका है कि 15 जून को चक्रवाती तूफान गुजरात के तट से टकराएगा। इसी के मद्देनजर गुजरात में समुद्र तट से 10 किलोमीटर तक के गांवों को पूरी तरह खाली कराया जा रहा है। गुजरात के कच्छ, द्वारका, राजकोट, मोरबी, जामनगर, पोरबंदर एवं जूनागढ़ से लगभग 41 हजार लोगों को अस्थायी शिविरों में भेज दिया गया है।

पीएम मोदी और अमित शाह ने की मुख्यमंत्री से बात

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार देर रात गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात कर स्थिति की जानकारी ली और बचाव प्रबंधन का निर्देश दिया। मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री एवं प्रभावित हो सकने वाले जिलों के प्रशासन से स्थिति की जानकारी ली। पश्चिम रेलवे ने प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर 69 ट्रेनों को निरस्त, 32 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट और 26 ट्रेनों को शार्ट आरिजनेट किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here