बिलावल भुट्टो जरदारी ने ली पाकिस्तान के विदेश मंत्री के तौर पर शपथ, सरकार में मिली अहम भूमिका

0

बुधवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने देश के विदेश मंत्री के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित सादे समारोह में पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत बेनजीर अली भुट्टो के बेटे 33 वर्षीय बिलावल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पूर्व प्रधानमंत्री व बिलावल के पिता आसिफ अली जरदारी और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के कई नेता मौजूद थे। बिलावल ऐसे वक्त में विदेश मंत्री बने हैं, जब पाकिस्तान को बेहद नाजुक हालात से गुजरते हुए विदेश नीति को संतुलित बनाकर आगे बढ़ने की जरूरत है।

बिलावल के शपथ ग्रहण के साथ ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की नई सरकार में बिलावल की भूमिका को लेकर लगायी जा रही अटकलों को विराम लग गया। आपको बता दें कि बता दें कि बिलावल पिछले ही सप्ताह पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष नवाज शरीफ से लंदन में मिले थे। इन दौरान दोनों नेताओं ने राजनीति और राष्ट्रीय हित से जुड़े मुद्दों पर साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया। इस मुलाकात के एक सप्ताह बाद आज बिलावल ने विदेश मंत्री के रूप में शपथ ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here