टीम इंडिया के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने यहां एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हुए दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा है। बिश्नोई ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। बिश्नोई को शुरुआत में ही शीर्ष क्रम के खिलाफ गेंदबाजी के लिए उतारा गया पर उन्होंने बिना किसी दबाव के अपना कौशल दिखाते हुए पाक कप्तान बाबर आजम को आउट कर कप्तान के भरोसे को कायम रखा। वहीं इस मैच में दूसरे स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल को अवसर मिला था पर वह प्रभावी नहीं रहे। चहल ने इस साल 15 टी20 मुकाबलों में केवल 16 विकेट लेने के लिए काफी रन लुटा दिये। एशिया कप के तीन मुकाबलों में चहल सिर्फ एक विकेट ले पाये हैं। पाक के खिलाफ पहले मुकाबले में भी चहल ने 4 ओवर में 32 रन दिये थे। इसके बाद हांगकांग के खिलाफ वह विकेट नहीं ले पाये थे। की पाक के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने एक विकेट लिया पर 43 रन दे दिये। अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन पिछले कुछ समय में टीम इंडिया में शामिल तो रहते हैं पर चहल के कारण उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिल रही थी पर जिस प्रकार चहल उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। उसको देखते हुए अश्विन को अगले मैच में अवसर मिल सकता है। है. अश्विन ने भारत की तरफ से 54 टी20 मुकाबलों में 64 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उनका इकॉनामी रेट भी 6.78 का है।