लामटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमोली के जंगल से पुलिस ने फांसी के फंदे पर लटका एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। जिसके आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
मृतक का नाम थाना लामटा, ग्राम अमोली निवासी 57 वर्षीय गणपत रहांगड़ाले बताया गया है।जिसका शव फांसी के फंदे से निकाल कर, पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गणपत रहांगड़ाले शराब पीने का आदी था, जो अक्सर शराब के नशे में रहता था। जो किसी काम से घर से निकला था ,लेकिन वह शाम तक घर वापस नहीं आया। इसी बीच कुछ राहगीरों ने ग्राम अमोली और डोंगरबोड़ी के बीच जंगल के पेड़ पर बधी रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटका एक व्यक्ति का शव देखा। जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी जहां मौके पर पहुंची लामटा पुलिस ने शव को बरामद कर उसकी पहचान अमोली निवासी गणपत रहांगड़ाले के रूप में की।