अघोषित बिना प्लानिंग के किए गए लॉकडाउन के कारण देश की जनता तो परेशान हुई ही, लेकिन इसके कारण बाहर कमाने गए असंगठित क्षेत्र के कामगारों मजदूरों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रधानमंत्री द्वारा बिना प्लानिंग के किए गए लॉकडाउन को असंगठित कामगार कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश भर में आज सनक दिवस के रूप में मनाया गया। इसी कड़ी में कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता स्थानीय अंबेडकर चौक में एकत्र हुए। जहां पहले उन्होंने डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उसके पश्चात अंबेडकर चौक में एक सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओ ने देश एवं प्रदेश में काबिज भाजपा सरकार पर जमकर शब्दबाण चलाए, वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरुआत में लॉकडाउन के लिए गए निर्णय को गलत करार दिया।