बीसीसीआई पर भड़के सैमसन के प्रशंसक , ‘भारत ए’ की कप्तानी देकर बहला रहा बीसीसीआई

0

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को ‘इंडिया ए’ की कप्तानी देने से भी प्रशंसकों की नाराजगी कम नहीं हुई है। उनका कहना है कि टी20 विश्व कप के लिए सैमसन को जगह मिलनी चाहिये थी पर अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीआई) भारत ए की कप्तानी देकर उन्हें संतुष्ट करना चाहता है। प्रशंसकों का कहना है कि सैमसन की अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उपेक्षा हो रही है।
बीसीसीआई ने सैमसन को ‘न्यूजीलैंड ए’ टीम के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए ‘भारत ए’ टीम का कप्तान बनाया है। यह सीरीज 22 सितंबर से चेन्नई में होगी। इसके बाद भी संजू के प्रशंसकों ने बीसीसीआई पर जमकर निशाना साधा है। उनका कहना है कि बोर्ड उन्हें कप्तानी देकर बहला रहा है।
उनके प्रशंसकों का कहना है कि एशिया कप में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में विश्व कप के लिए सैमसन को जगह मिलनी चाहिये थी पर इसके बाद भी ऋषभ और कार्तिक को ही टीम में रखा गया। गौरतलब है कि सैमसन को टीम में अधिक अवसर नहीं मिले हैं। उन्होंने अब तक भारतीय टीम की ओर से 15 टी20 ही खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 296 रन बनाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here